𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Celebrity Spiritual Journey: Anushka Sharma–Virat Kohli फिर पहुंचे प्रेमानंद जी महाराज के दरबार, भावुक दिखा कपल, आंखों में आंसू…

Celebrity Spiritual Journey: Anushka Sharma–Virat Kohli फिर पहुंचे प्रेमानंद जी महाराज के दरबार, भावुक दिखा कपल, आंखों में आंसू...

Celebrity Spiritual Journey: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली एक बार फिर वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे। दोनों की यह आध्यात्मिक मुलाकात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जहां कपल बेहद सादगी और श्रद्धा के साथ महाराज जी के चरणों में हाथ जोड़कर बैठे नजर आए।

जमीन पर बैठकर सुनी गुरु की वाणी

  • वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का और विराट जमीन पर बैठकर प्रेमानंद जी महाराज की बातें ध्यानपूर्वक सुन रहे हैं।
  • महाराज जी ने उन्हें भगवान से जुड़ाव और आध्यात्मिक जीवन के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।
  • इस दौरान अनुष्का शर्मा काफी भावुक नजर आईं और उनकी आंखों में आंसू भी दिखे।

सादगी में दिखा स्टार कपल

  • दर्शन के दौरान अनुष्का शर्मा बेहद साधारण अंदाज में नजर आईं।
  • उन्होंने गले में तुलसी की माला पहन रखी थी, जो उनकी आध्यात्मिक आस्था को दर्शाती है।
  • वहीं विराट कोहली भी पूरी तरह शांत और श्रद्धाभाव में लीन दिखे। (Celebrity Spiritual Journey)

हर साल सर्दियों में लगाते हैं हाजिरी

  • काफी समय बाद भारत लौटी अनुष्का शर्मा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह किसी निजी कार्यक्रम के लिए आई हैं,
  • लेकिन बाद में साफ हुआ कि अनुष्का और विराट हर साल की तरह इस बार भी सर्दियों में प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे हैं।

Also Read- Kodungallur Bhagavathi Temple: केरल का रहस्यमयी मंदिर, जहां कभी होती थी पशु बलि, अब कुरुम्बा भगवती को चढ़ती है विशेष भेंट…

‘हम आपके हैं महाराज जी’

  • महाराज जी की बातों को सुनने के बाद अनुष्का शर्मा ने भावुक होकर मुस्कुराते हुए कहा, “आप हमारे हैं महाराज जी और हम आपके हैं।”
  • इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब दिया कि “हम सभी ईश्वर के हैं।”
  • यह सुनकर कपल ने श्रद्धा के साथ उनका आशीर्वाद लिया और दरबार से विदा ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *