CAT 2025 Admit Card हुआ जारी – IIM Kozhikode की बड़ी घोषणा!
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझिकोड (Kozhikode) ने आज, 12 नवंबर 2025 को बहुप्रतीक्षित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
CAT 2025 Admit Card डाउनलोड करने के स्टेप्स (How to Download CAT Admit Card 2025)
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं –
1️⃣ आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
2️⃣ होमपेज पर ‘Admit Card Download’ लिंक पर क्लिक करें।
3️⃣ अपने User ID और Password से लॉगिन करें।
4️⃣ स्क्रीन पर आपका CAT 2025 Admit Card दिखेगा।
5️⃣ इसे डाउनलोड करें और परीक्षा दिवस के लिए प्रिंट निकाल लें।
IIM ने एक्टिव किया Mock Test लिंक भी!
एडमिट कार्ड के साथ ही IIM कोझिकोड ने CAT 2025 Mock Test Link भी सक्रिय कर दिया है।
👉 उम्मीदवार इस मॉक टेस्ट के जरिए कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) फॉर्मेट से परिचित हो सकते हैं और परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
CAT 2025 Exam Details – जानें कब होगी परीक्षा
CAT (Common Admission Test) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो हर साल IIMs द्वारा आयोजित की जाती है।
यह परीक्षा देशभर के प्रमुख मैनेजमेंट प्रोग्राम्स (MBA/PGDM) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
CAT 2025 Exam Date: 30 नवंबर 2025
परीक्षा के सेक्शन:
-
Verbal Ability and Reading Comprehension (VARC)
-
Data Interpretation and Logical Reasoning (DILR)
-
Quantitative Ability (QA)
Also Read – UPSC CSE Mains Result 2025: जानिए रिजल्ट डेट, कटऑफ, स्कोरकार्ड और लेटेस्ट अपडेट्स…
CAT 2025: आपके लिए जरूरी टिप्स
-
एडमिट कार्ड की सभी जानकारी ध्यान से जांचें, जैसे नाम, परीक्षा केंद्र और रिपोर्टिंग टाइम।
-
परीक्षा केंद्र पर वैध फोटो आईडी प्रूफ साथ लेकर जाएं।
-
IIM द्वारा जारी मॉक टेस्ट लिंक पर अभ्यास जरूर करें ताकि परीक्षा के दिन कोई तकनीकी परेशानी न हो।














Leave a Reply