Budget Smartphone: अगर आप बजट में एक पावरफुल स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो मोटोरोला ने भारत में अपना नया धमाकेदार फोन Moto G57 Power 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 7000mAh की विशाल बैटरी, 50MP Sony सेंसर कैमरा, Snapdragon 6s Gen 4 चिपसेट, और 120Hz डिस्प्ले जैसी प्रीमियम खूबियां दी गई हैं। कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए यह फोन काफी आकर्षक साबित हो सकता है।
Moto G57 Power 5G: कीमत और ऑफर
Moto G57 Power को कंपनी ने सिंगल वैरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है।
-
लॉन्च प्राइस: ₹14,999
-
इंट्रोडक्टरी ऑफर कीमत: ₹12,999
इस डिस्काउंटेड कीमत में बैंक ऑफर + लॉन्च डिस्काउंट शामिल है। यानी शुरुआती दिनों में आप इस फोन को कम दाम में खरीद सकते हैं।
डिस्प्ले फीचर्स
फोन में बड़ा और क्रिस्प डिस्प्ले मिलता है—
-
6.72-इंच Full HD+ LCD डिस्प्ले (1080×2400 px)
-
120Hz रिफ्रेश रेट
-
120Hz टच सैंपलिंग रेट
-
1050 निट्स पीक ब्राइटनेस
-
Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन
-
Smart Water Touch 2.0 सपोर्ट
डिस्प्ले क्वालिटी इस रेंज में काफी शानदार मानी जा रही है।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
-
चिपसेट: Qualcomm Snapdragon 6s Gen 4 (4nm)
-
OS: Android 16
-
RAM: 8GB (24GB तक वर्चुअल RAM सपोर्ट)
-
स्टोरेज: 128GB
-
डुअल सिम सपोर्ट
-
IP64 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा)
इस चिपसेट के कारण फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग में बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
Moto G57 Power का कैमरा सेटअप
रियर कैमरा
-
50MP Sony LYT-600 सेंसर (f/1.8, LED फ्लैश)
-
8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (118° FOV, f/2.2)
-
1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
Sony सेंसर की वजह से कम लाइट में भी अच्छा आउटपुट मिलता है। (Budget Smartphone)
Also Read- Vivo X300 और X300 Pro भारत में जल्द लॉन्च: कीमत, फीचर्स, कैमरा और क्या उम्मीद करें…
फ्रंट कैमरा
-
8MP सेल्फी कैमरा (f/2.2)
-
1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
बैटरी और अन्य फीचर्स
-
7000mAh की पावरफुल बैटरी
-
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
-
3.5mm ऑडियो जैक
-
स्टीरियो स्पीकर्स + Dolby Atmos
-
डुअल माइक्रोफोन
-
MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन (टिकाऊपन)
7000mAh बैटरी के साथ यह फोन आसानी से 2 दिनों तक चल सकता है।















Leave a Reply