सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक बार फिर निजी कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है। कंपनी ने सिर्फ ₹199 में एक ऐसा सस्ता प्लान लॉन्च किया है जिसमें यूजर्स को मिलेंगे अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा। खास बात यह है कि यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि निजी कंपनियों के इसी तरह के प्लान ज्यादा महंगे और कम वैलिडिटी वाले हैं।
BSNL ₹199 प्लान की डिटेल्स
-
प्लान कीमत : ₹199
-
वैलिडिटी : 30 दिन
-
डेली डेटा : 2GB (कुल 60GB)
-
कॉलिंग : पूरे भारत में अनलिमिटेड
-
SMS : रोजाना 100 फ्री
-
नेशनल रोमिंग : पूरी तरह फ्री
यह प्लान देशभर के सभी टेलीकॉम सर्किल्स में उपलब्ध है।
निजी कंपनियों के प्लान की तुलना
BSNL ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर निजी कंपनियों के प्लान से तुलना भी की है।
-
निजी कंपनी A का ₹199 प्लान
-
वैलिडिटी : सिर्फ 14 दिन
-
बाकी बेनिफिट्स : अनलिमिटेड कॉलिंग + डेली 2GB डेटा + 100 SMS
-
BSNL से 16 दिन कम वैलिडिटी
-
-
निजी कंपनी B का ₹379 प्लान
-
वैलिडिटी : 30 दिन
-
बेनिफिट्स : अनलिमिटेड कॉलिंग + डेली 2GB डेटा + 100 SMS
-
BSNL के मुकाबले 180 रुपये महंगा
-
-
निजी कंपनी C का ₹365 प्लान
-
वैलिडिटी : 28 दिन
-
बेनिफिट्स : डेली 2GB डेटा + कॉलिंग + 100 SMS
-
BSNL से 166 रुपये महंगा और 2 दिन कम वैलिडिटी
-
क्यों बेहतर है BSNL का यह प्लान?
-
सबसे सस्ता (₹199)
-
सबसे लंबी वैलिडिटी (30 दिन)
-
अनलिमिटेड कॉलिंग + नेशनल रोमिंग फ्री
-
बाकी कंपनियों से ज्यादा वैल्यू फॉर मनी
Leave a Reply