𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Box Office Clash 2026: इन 5 महाटक्करों से कांपेगा सिनेमाघर, जानिए किस दिन होगा सबसे बड़ा मुकाबला…

Box Office Clash 2026: इन 5 महाटक्करों से कांपेगा सिनेमाघर, जानिए किस दिन होगा सबसे बड़ा मुकाबला...

Box Office Clash 2026: साल 2026 की शुरुआत होते ही बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने आ गई है। इस साल एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उन तारीखों की है जब एक ही दिन कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में टकराएंगी। रणवीर सिंह, यश, प्रभास, अक्षय कुमार, इमरान हाशमी जैसे सुपरस्टार्स के बीच सीधी भिड़ंत देखने को मिलेगी।

आइए जानते हैं 2026 के 5 सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश, जो थिएटर में भूचाल ला सकते हैं।

9 जनवरी 2026: जन नायकन Vs द राजा साब Vs लालो

साल का पहला और तगड़ा क्लैश 9 जनवरी 2026 को देखने को मिलेगा।

  • जन नायकन – थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म

  • द राजा साब – प्रभास की पैन-इंडिया एंटरटेनर

  • लालो: कृष्ण सदा सहायते (हिंदी वर्ज़न) – 120 करोड़ कमाने वाली गुजराती ब्लॉकबस्टर

तीन फिल्मों की एक साथ रिलीज़ से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला तय माना जा रहा है।

16 जनवरी 2026: हैप्पी पटेल Vs माया सभा

जनवरी के मध्य में कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों की टक्कर होगी।

  • हैप्पी पटेल – वीर दास स्टारर, आमिर खान प्रोडक्शन (आमिर का कैमियो)

  • माया सभा: द हॉल ऑफ इल्यूजन – ‘तुम्बाड’ फेम राही अनिल बर्वे की रहस्यमयी फिल्म

यह क्लैश मास और क्लास ऑडियंस के बीच दिलचस्प मुकाबला पैदा करेगा। (Box Office Clash 2026)

फरवरी 2026: तू या मैं Vs ओ रोमियो (Valentine Clash)

वैलेंटाइन वीक पर रोमांस का सीधा मुकाबला।

  • ओ रोमियो – शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी

  • तू या मैं – शनाया कपूर और आदर्श गौरव

दोनों फिल्मों की कहानी और स्टारकास्ट युवा दर्शकों को टारगेट कर रही है।

Also Read- Aakhri Sawal Movie Starcast: RSS पर बन रही फिल्म ‘आखिरी सवाल’, संजय दत्त के साथ नजर आएंगे ये 5 बड़े सितारे…

19 मार्च 2026: धुरंधर 2 Vs टॉक्सिक Vs डकैत (सबसे बड़ा क्लैश)

2026 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश इसी दिन होगा।

  • धुरंधर 2 – रणवीर सिंह की 1000 करोड़ क्लब वाली फ्रेंचाइजी

  • टॉक्सिक – पैन-इंडिया स्टार यश की धमाकेदार एंट्री

  • डकैत – मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष की एक्शन फिल्म

इस टक्कर पर पूरे देश की नजरें टिकी होंगी।

2–3 अप्रैल 2026: भूत बंगला Vs आवारापन 2

अप्रैल की शुरुआत में सुपरस्टार्स की सीधी भिड़ंत।

  • भूत बंगला – अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी

  • आवारापन 2 – इमरान हाशमी की कल्ट फिल्म का सीक्वल

नॉस्टैल्जिया बनाम हॉरर कॉमेडी – दिलचस्प मुकाबला तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *