𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Bollywood Gossip: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद क्या फिर प्यार में हैं मलाइका अरोड़ा? मिस्ट्री मैन पर दिया साफ जवाब…

Bollywood Gossip: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद क्या फिर प्यार में हैं मलाइका अरोड़ा? मिस्ट्री मैन पर दिया साफ जवाब...

Bollywood Gossip: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। 52 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस, स्टाइल और कॉन्फिडेंस से लोगों को हैरान करने वाली मलाइका अक्सर अपने रिलेशनशिप्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद क्या एक्ट्रेस की जिंदगी में फिर किसी खास की एंट्री हो चुकी है? हाल ही में सामने आई तस्वीरों और वीडियो के बाद यही सवाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

अर्जुन कपूर संग रिश्ता रहा सुर्खियों में

अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा का नाम अभिनेता अर्जुन कपूर से जुड़ा। करीब छह साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे और खुलकर साथ नजर भी आते रहे। हालांकि, साल 2024 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। इसके बावजूद दोनों के बीच सम्मान और परिपक्वता साफ नजर आती है।

ब्रेकअप पर मलाइका का इमोशनल बयान

हाल ही में एक शो के दौरान मलाइका ने रिश्तों, दर्द और समय को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा—

“गुस्सा और दर्द जिंदगी के किसी न किसी मोड़ पर हर इंसान महसूस करता है। हम सभी इंसान हैं और ये बिल्कुल स्वाभाविक है। लेकिन वक्त के साथ चीजें बदल जाती हैं और सच यही है कि समय हर जख्म भर देता है।”

उनके इस बयान से साफ है कि वह अपने बीते रिश्ते को समझदारी और परिपक्व नजरिए से देखती हैं।

अर्जुन कपूर को लेकर क्या बोलीं मलाइका?

अपने एक्स-पार्टनर अर्जुन कपूर पर बात करते हुए मलाइका ने कहा—

“सब कुछ चाहे जैसा भी रहा हो, अर्जुन मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहे हैं। लेकिन मैं अपने पास्ट या फ्यूचर को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहती। मेरी निजी जिंदगी मीडिया के लिए जैसे एक फीडिंग ग्राउंड बन गई है।”

इस बयान से साफ है कि मलाइका पर्सनल लाइफ को लेकर अब सीमाएं तय करना चाहती हैं

मिस्ट्री मैन संग दिखीं तो उड़ी डेटिंग की अफवाहें

हाल ही में मलाइका को एक म्यूजिक कॉन्सर्ट और एयरपोर्ट पर एक शख्स के साथ देखा गया, जिसके बाद उनके नए रिलेशनशिप की चर्चाएं तेज हो गईं। सोशल मीडिया पर फैंस ने उस शख्स को ‘मिस्ट्री मैन’ बता दिया। (Bollywood Gossip)

Also Read- Disha Patani Dating Rumours: क्या पंजाबी सिंगर Talwiinder को डेट कर रही हैं दिशा पाटनी?…

लिंक-अप अफवाहों पर मलाइका का करारा जवाब

इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए मलाइका ने साफ कहा—

“लोगों को बातें करना पसंद है। अगर आप किसी के साथ दिख जाएं, तो वो बड़ी खबर बन जाती है। सच तो ये है कि अगर मैं किसी दोस्त, शादीशुदा दोस्त, मैनेजर या किसी पुराने जानने वाले के साथ भी नजर आ जाऊं, तो तुरंत नाम जोड़ दिया जाता है। अब ये सब मुझे मजाक जैसा लगता है।”

इस बयान से उन्होंने नई डेटिंग की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया।

फिलहाल क्या सिंगल हैं मलाइका?

मलाइका अरोड़ा ने साफ किया है कि वह फिलहाल:

  • किसी नई रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं कर रहीं

  • अपनी लाइफ को शांति और आत्मविश्वास के साथ जी रही हैं

  • अफवाहों से दूर रहना चाहती हैं

उनका फोकस अभी खुद पर, फिटनेस और प्रोफेशनल लाइफ पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *