𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Bollywood Comedy: ‘राहु केतु’ फिल्म में फुकरे की सुपरहिट जोड़ी की वापसी! मिर्च-नींबू वाले अंदाज़ में होगी एंट्री, बदलेगी आपकी दशा और दिशा…

Bollywood Comedy: 'राहु केतु' फिल्म में फुकरे की सुपरहिट जोड़ी की वापसी! मिर्च-नींबू वाले अंदाज़ में होगी एंट्री, बदलेगी आपकी दशा और दिशा...

Bollywood Comedy: कॉमेडी फिल्मों के दौर के बीच अब एक ऐसी फिल्म आने जा रही है, जिसकी जोड़ी ने पहले ही दर्शकों के दिल जीत लिए थे। हम बात कर रहे हैं पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की, जिन्हें लोगों ने फुकरे फ्रेंचाइजी में खूब पसंद किया। अब दोनों एक बार फिर कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ में साथ दिखाई देंगे।

विपुल विग की कॉमेडी एंटरटेनर — ‘राहु केतु’

  • इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं विपुल विग, जो फुकरे फ्रेंचाइजी में अपनी शानदार राइटिंग के लिए जाने जाते हैं।
  • फिल्म में पुलकित और वरुण के साथ शालिनी पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
  • हाल ही में रिलीज हुए मोशन पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
  • इसमें लाल मिर्च और नीले नींबू को टंगा हुआ दिखाया गया है—जो एक संकेत है कि फिल्म में हास्य + ज्योतिषीय मिथकों का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा।

Tagline ने बढ़ाई उम्मीद—“इस जनवरी बदलेगी आपकी दशा और दिशा”

  • फिल्म की टैगलाइन को इसके टाइटल से जोड़ें तो साफ होता है कि ‘राहु केतु’ पुरानी मान्यताओं और आधुनिक सोच की टक्कर को मजेदार तरीके से दिखाएगी।
  • यह कहानी खुद निर्देशक विपुल विग ने लिखी है— यानी हास्य, पंच और एंटरटेनमेंट की गारंटी।

स्टारकास्ट करेगी कॉमेडी को धमाकेदार

फिल्म में शामिल हैं—

  • पीयूष मिश्रा

  • चंकी पांडे

  • अमित सियाल

  • मनुऋषि चड्ढा

ये सभी कलाकार अपनी-अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, जिससे फिल्म की कॉमेडी का स्तर और मजेदार होने वाला है। (Bollywood Comedy)

‘राहु केतु’ कब रिलीज होगी?

  • फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
  • फिल्म भारतीय मिथकों को कॉमेडी के तड़के के साथ दर्शकों के सामने ऐसे तरीके से पेश करेगी, जो समझने में आसान और हंसी से भरपूर होगा।
  • अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *