𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Bigg Boss 19 Updates: “मेरे अतीत को घसीटकर मेरी इमेज खराब…” एक्स वाइफ के आरोपों पर अभिषेक बजाज का करारा जवाब…

Bigg Boss 19 Updates: "मेरे अतीत को घसीटकर मेरी इमेज खराब..." एक्स वाइफ के आरोपों पर अभिषेक बजाज का करारा जवाब...

Bigg Boss 19 Updates:बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे एक्टर अभिषेक बजाज इस समय दर्शकों के फेवरेट कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं। लेकिन शो के बीच उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उन पर गंभीर आरोप लगाए कि शादी के दौरान अभिषेक ने उन्हें धोखा दिया।

अभिषेक बजाज का बयान

बिग बॉस हाउस से अभिषेक की टीम ने उनके ऑफिशियल बयान को साझा किया। अभिषेक ने कहा:

👉 “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह का बयान देना पड़ेगा, लेकिन मेरी टीम की सलाह पर यह जरूरी लगा। सालों की चुप्पी और तलाक के बाद अब मेरे अतीत को घसीटकर मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है। यह बेहद दर्दनाक है। मैंने अपने करियर को ईमानदारी और मेहनत से बनाया है। ऐसे बेबुनियाद और अपमानजनक आरोप दिल तोड़ने वाले हैं।”

मीडिया और दर्शकों से अपील

अभिषेक ने आगे कहा:
👉 “मैं मीडिया और ऑडियंस से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि ऐसे फेक और नेगेटिव प्रयासों को महत्व न दें। मेरा आज जो भी आत्मविश्वास है, वह केवल आप सभी के प्यार और सपोर्ट की वजह से है। रब रक्खा।”

Also Read- Bigg Boss 19: इस Weekend Ka Vaar में कौन होगा बाहर? कौन-कौन नॉमिनेट हुए? वोटिंग डिटेल्स यहां पढ़ें…

एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल का आरोप

आकांक्षा जिंदल का कहना है कि उनकी शादी टूटने का कारण अभिषेक का कथित धोखा था। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिषेक शादीशुदा होने के बावजूद कई लड़कियों से जुड़े रहे और इसके सबूत के तौर पर उन्हें कुछ स्क्रीनशॉट्स भी मिले। (Bigg Boss 19 Updates)

बिग बॉस 19 में असर?

जहां एक ओर ये विवाद बाहर चल रहा है, वहीं बिग बॉस के घर के अंदर अभिषेक बजाज अपने गेम से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। अब देखना होगा कि ये आरोप उनके शो के सफर को किस तरह प्रभावित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *