𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Bigg Boss 19 Update: टॉप-6 कंटेस्टेंट तय, शहबाज बदेशा हुए बाहर– सलमान नहीं, इस एक्टर ने किया एलिमिनेशन का ऐलान…

Bigg Boss 19 Update: टॉप-6 कंटेस्टेंट तय, शहबाज बदेशा हुए बाहर– सलमान नहीं, इस एक्टर ने किया एलिमिनेशन का ऐलान...

Bigg Boss 19 Update: टीवी का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने फिनाले से बस एक कदम दूर है। इस हफ्ते शो में बड़ा ड्रामा और इमोशनल मोमेंट देखने को मिला, क्योंकि वीकेंड का वार में दो कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म हो गया। शनिवार को अशनूर कौर और रविवार को शहबाज बदेशा बिग बॉस के घर से बाहर हो गए।

अशनूर कौर का सफर क्यों हुआ खत्म?

शनिवार वाले एपिसोड में सलमान खान ने अशनूर कौर को एलिमिनेट किया।

  • एक टास्क के दौरान उन्होंने तान्या मित्तल पर शारीरिक हमला किया था

  • शो के नियम तोड़ने के चलते उन्हें तुरंत बाहर कर दिया गया

रविवार का ट्विस्ट: शहबाज बदेशा हुए बाहर

इस हफ्ते सबसे कम वोट्स शहबाज बदेशा को मिले, जिस वजह से उन्हें बिग बॉस के घर को अलविदा कहना पड़ा।

किसने किया एलिमिनेशन का ऐलान?

इस बार एलिमिनेशन सलमान खान ने नहीं, बल्कि गेस्ट के तौर पर पहुंचे एक्टर रितेश देशमुख ने किया।

  • रितेश ‘बिग बॉस मराठी 6’ का प्रमोशन करने शो में आए थे।

  • उन्होंने ही बताया कि शहबाज को सबसे कम वोट मिले हैं।

अमाल मलिक हुए इमोशनल

शो में शहबाज का सबसे अच्छा रिश्ता अमाल मलिक के साथ था।

  • शहबाज के बाहर होने पर अमाल काफी भावुक दिखाई दिए।

  • शहबाज ने अमाल से कहा—
    “तुम जीतना… मैं जीतूं या तुम—एक ही बात है।”

  • इस पर अमाल ने जवाब दिया—
    “अगर तुम जीतते तो मुझे ज्यादा खुशी होती।” (Bigg Boss 19 Update)

Also Read- 3 Films Clash 2026: ईद पर मचेगा ‘महाक्लैश’! सलमान खान फौजी अवतार में, यश और अजय देवगन से होगी जोरदार भिड़ंत…

Bigg Boss 19 Top-6 Contestants (बिग बॉस 19 के टॉप-6 कंटेस्टेंट)

शो 16 कंटेस्टेंट्स से शुरू हुआ था और दो वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ कुल 18 प्रतिभागी हुए। अब टॉप-6 कंटेस्टेंट सामने आ चुके हैं:

  • गौरव खन्ना
  • अमाल मलिक
  • फरहाना भट्ट
  • प्रणित मोरा
  • तान्या मित्तल
  • मालती चाहर

अब सबकी निगाहें फिनाले पर टिकी हैं।

फिनाले की तारीख

7 दिसंबर 2025- इसी दिन बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होगा और विनर की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *