तान्या मित्तल का खुलासा – शादी के सपने और एक्स बॉयफ्रेंड से दोस्ती
Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों घर के अंदर और बाहर दोनों जगह चर्चा में हैं। उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल, हाई इनकम और पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में तान्या ने शो में अपनी शादी और रिलेशनशिप्स को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं।
शादी पर तान्या का क्रेज
शो के एक हल्के-फुल्के मोमेंट में तान्या, नेहल चुडासमा और नीलम गिरी बातचीत कर रहे थे। बात शुरू हुई भारतीय संस्कृति के उन रिवाजों से, जिनमें महिलाएं अच्छे पति की चाह में पूजा-पाठ करती हैं। इसी दौरान तान्या ने अपने मैरेज ड्रीम्स पर खुलकर बातें कीं।
तान्या ने कहा –
“मैं शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। मेरी लाइफ शादी के इर्द-गिर्द घूमती है। मैं अपने पति को बहुत खुश रखूंगी और उसके लिए मेहनत करूंगी, उसे कुछ करने की जरूरत नहीं होगी।”
उनकी इस बेबाकी ने घरवालों को भी हैरान कर दिया।
एक्स बॉयफ्रेंड को गिफ्ट की कार
बातचीत के दौरान तान्या ने अपने पास्ट रिलेशनशिप्स पर भी खुलासा किया। उन्होंने कहा –
“मैंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को कार गिफ्ट की थी, आज तक वापस नहीं ली। हम अब भी अच्छे दोस्त हैं।”
इस ईमानदार स्वीकारोक्ति ने बाकी कंटेस्टेंट्स को भी चौंका दिया।
नेहल की मजेदार प्रतिक्रिया
तान्या की शादी की बातें सुनकर नेहल चुडासमा ने हंसी-मजाक में कहा कि बिग बॉस हाउस से बाहर निकलते ही तान्या पर शादी के प्रपोज़ल्स की बरसात होने वाली है।
Also read : One Piece सीज़न 2: नेटफ्लिक्स पर 2026 में होगी रिलीज़, जानें कहानी, कास्ट और खास डिटेल्स…
तान्या का अनोखा पर्सनालिटी ट्रेट
इस बातचीत ने तान्या मित्तल के तीन पहलुओं को सामने लाया –
-
ईमानदारी (अपने पास्ट को स्वीकारना)
-
शादी के लिए उत्सुकता
-
दोस्ताना रवैया (एक्स के साथ भी दोस्ती निभाना)
यही वजह है कि तान्या आज बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक बन चुकी हैं। (Bigg Boss 19)
Leave a Reply