𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Bigg Boss 19 Finale: पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी— सलमान खान संग स्टेज शेयर न करने की चेतावनी…

Bigg Boss 19 Finale: पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी— सलमान खान संग स्टेज शेयर न करने की चेतावनी...

Bigg Boss 19 Finale: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंहबिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में परफॉर्म करने वाले हैं। शो से ठीक पहले उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी भरा कॉल आने की खबर सामने आई है। कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कहा— “सलमान खान के साथ स्टेज शेयर मत करना, वरना अंजाम बुरा होगा।” यह कॉल अज्ञात विदेशी/प्रॉक्सी नंबर से आया था।

सलमान खान को पहले भी मिल चुकीं धमकियां

लॉरेंस बिश्नोई गैंग लंबे समय से सलमान खान को निशाना बना रहा है

  • पिछले साल अप्रैल में सलमान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी।

  • कई बार गैंग की तरफ से जानलेवा धमकियां भी दी गई थीं।

अब पवन सिंह को मिली धमकी ने शो की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

पवन सिंह की टीम ने पुलिस को दी जानकारी

कॉल आने के तुरंत बाद पवन सिंह की टीम ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस अब कॉल की लोकेशन, सोर्स और साजिश की जांच कर रही है।

टीम के मुताबिक—
“हम इसे हल्के में नहीं ले रहे। कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा दोनों बढ़ाई जा रही हैं।”

धमकी के बाद भी पवन सिंह फिनाले में करेंगे परफॉर्म

धमकी मिलने के बावजूद पवन सिंह ने ये साफ कर दिया कि वो बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में हिस्सा जरूर लेंगे। वो फिलहाल अपने परफॉर्मेंस की तैयारी में जुटे हुए हैं। (Bigg Boss 19 Finale)

Also Read- Aaryan: 2 घंटे 14 मिनट की दमदार क्राइम थ्रिलर जो आपको बांधे रखेगी — फिल्म का नाम है ‘Aaryan’

Bigg Boss 19 Finale कब और कहाँ देख सकते हैं?

ग्रैंड फिनाले: 7 दिसंबर, रात 9 बजे से

  • TV: कलर्स चैनल

  • OTT: जियो/हॉटस्टार ऐप
    इस एपिसोड में पवन सिंह स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देते दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *