इस हफ्ते हो सकता है Double Elimination!
लोकप्रिय रियलिटी शो Bigg Boss 19 में इस हफ्ते बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Baseer Ali और Nehal Chudasama को शो से Eliminate कर दिया गया है.
पिछले हफ्ते Salman Khan ने दिवाली के मौके पर किसी को बाहर नहीं करने की घोषणा की थी, लेकिन इस हफ्ते घर में फिर से नॉमिनेशन का खेल शुरू हुआ है, जिससे माहौल और भी रोमांचक बन गया है.
Nomination Task में हुआ Chain Reaction Twist
इस बार का Nomination Task काफी दिलचस्प था — इसमें कंटेस्टेंट्स को Lockers खोलने को कहा गया, जिनमें किसी दूसरे सदस्य की तस्वीर रखी थी.
उन्हें तय करना था कि वो उस कंटेस्टेंट को Save करेंगे या Nominate.
टास्क की शुरुआत Kunickaa ने की और उन्होंने Gaurav Khanna का नाम लिखा.
इसके बाद सीक्वेंस कुछ यूं चला —
-
Gaurav ने Nehal को Nominate किया,
-
Nehal ने Amaal को Save किया,
-
Amaal ने Shehbaz को Save किया,
-
Shehbaz ने Pranit को Nominate किया,
-
Pranit ने Abhishek को Save किया,
-
Abhishek ने Baseer को Nominate किया.
इस चेन रिएक्शन के बाद Nehal, Baseer, Gaurav और Pranit नॉमिनेट हुए.
The Khabri की रिपोर्ट ने मचाया हलचल
#NehalChudasama and #BaseerAli have been ELIMINATED from the house
— The Khabri (@TheKhabriTweets) October 25, 2025
The Khabri की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते शो में Double Eviction हुआ है, जिसमें Nehal Chudasama और Baseer Ali को बाहर कर दिया गया है.
हालांकि कुछ सूत्रों का कहना है कि Baseer को Secret Room में भेजा गया है और वो पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं.
फिलहाल, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Salman Khan ने Weekend Ka Vaar में लगाई क्लास
पिछले हफ्ते के Weekend Ka Vaar एपिसोड में Salman Khan ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई.
उन्होंने Farhana Bhatt, Gaurav Khanna, Amaal Mallik, और Malti Chahar से बातचीत की और उन्हें गेम को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
साथ ही, उन्होंने Shehbaz Badesha को ज्यादा मजाक उड़ाने पर टोका और Abhishek Bajaj को आक्रामक व्यवहार के लिए फटकारा.
ये भी पढ़े – Chhath Mahaparv 2025: छठ महापर्व पर भोजपुरी स्टार्स की धूम! Akshara Singh बनीं दुल्हन, Pawan Singh का गाना हुआ वायरल…
Bigg Boss 19 में बढ़ा Competition
हर हफ्ते नए Wild Card Contestants, Nomination Twists, और Evictions की वजह से शो का ड्रामा और इंटेंसिटी बढ़ती जा रही है.
फैन्स अब भी वोटिंग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह चर्चा जारी है कि आगे कौन रहेगा और कौन जाएगा.













Leave a Reply