BHU Skill Course 2026: आज के समय में केवल डिग्री नहीं, बल्कि स्किल्स ही नौकरी और करियर की सबसे बड़ी गारंटी बन चुकी हैं। इसी जरूरत को देखते हुए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने युवाओं के लिए एक बड़ी पहल की है। बीएचयू ने 121 फ्री ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट कोर्स लॉन्च किए हैं, जिन्हें छात्र घर बैठे बिना फीस के कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये कोर्स हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होंगे।
किन छात्रों के लिए फायदेमंद हैं BHU के स्किल कोर्स?
ये कोर्स खासतौर पर—
-
कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स
-
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा
-
जॉब सीकर्स
-
स्टार्टअप और फर्स्ट-टाइम फाउंडर्स
-
स्किल अपग्रेड करना चाहने वाले प्रोफेशनल्स
के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे।
SWAYAM पोर्टल पर लॉन्च हुए 121 फ्री कोर्स
बीएचयू ने जनवरी 2026 सेशन के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस (INI) के तहत ये क्रेडिट-रेडी ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं। सभी 121 स्किल डेवलपमेंट कोर्स केंद्र सरकार के SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध हैं, जो शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है। आवेदन प्रक्रिया पहले से जारी है
कोर्स की शुरुआत: 26 जनवरी और 16 फरवरी 2026
BHU Skill Course में कैसे करें आवेदन?
BHU के इन फ्री ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए—
-
SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-
INI सेक्शन को चुनें
-
पसंद का कोर्स सर्च करें
-
रजिस्ट्रेशन कर एनरोल करें
कोर्स की पूरी लिस्ट और डिटेल्स swayam.gov.in/INI पर उपलब्ध हैं। (BHU Skill Course 2026)
Also Read- Apex Bank Recruitment 2026: Apex Bank में 2076 पदों पर बंपर भर्ती, 6 जनवरी से आवेदन शुरू…
किन-किन विषयों में उपलब्ध हैं स्किल डेवलपमेंट कोर्स?
बीएचयू ने विभिन्न क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए कोर्स डिजाइन किए हैं, जिनमें शामिल हैं—
-
साइंस और इंजीनियरिंग
-
मैनेजमेंट और बिजनेस
-
मेडिकल और हेल्थ साइंस
-
एजुकेशन
-
ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस
-
लॉ
-
इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज
इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कोर्स भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
क्यों शुरू किए गए ये 121 स्किल डेवलपमेंट कोर्स?
INISWAYAM के नेशनल कोऑर्डिनेटर डॉ. आशुतोष मोहन के अनुसार, ये कोर्स—
-
कस्टमर डिस्कवरी
-
मीडिया स्ट्रेटेजी
-
आइडिया वैलिडेशन
-
लीगल कंप्लायंस
-
स्टार्टअप और मार्केट एंट्री
जैसे अहम स्किल एरिया पर फोकस करते हैं।
उन्होंने बताया कि ये सभी प्रोग्राम NEP 2020 के अनुरूप हैं और छात्रों को जॉब-रेडी व स्किल-रेडी बनाने का लक्ष्य रखते हैं।
छात्रों को क्या मिलेगा फायदा?
-
फ्री में क्वालिटी एजुकेशन
-
इंडस्ट्री-रिलेवेंट स्किल्स
-
मल्टी-लैंग्वेज लर्निंग सपोर्ट
-
करियर और रोजगार के बेहतर अवसर
-
डिजिटल सर्टिफिकेट और क्रेडिट














Leave a Reply