Best Selling Cars 2025: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए दिसंबर 2025 बेहद शानदार साबित हुआ। साल के आखिरी महीने में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और सालाना आधार पर करीब 26% की ग्रोथ दर्ज की गई। फेस्टिव सीजन की डिमांड, ईयर-एंड डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर्स और टैक्स बेनिफिट्स ने कार बिक्री को नई ऊंचाई पर पहुंचाया।
टॉप-25 कारों की लिस्ट में मारुति का दबदबा
दिसंबर 2025 की 25 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी का दबदबा साफ नजर आया।
-
मारुति के 11 मॉडल टॉप-25 में शामिल
-
महिंद्रा के 4 मॉडल
-
टाटा, हुंडई और टोयोटा के 3-3 मॉडल
-
किआ का 1 मॉडल इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा
यह आंकड़े बताते हैं कि किफायती कीमत और भरोसेमंद परफॉर्मेंस अब भी ग्राहकों की पहली पसंद है।
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें: बलेनो बनी नंबर-1
दिसंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की रैंकिंग में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले—
-
मारुति बलेनो बनी महीने की नंबर-1 कार
-
दूसरे स्थान पर मारुति फ्रोंक्स
-
तीसरे नंबर पर टाटा नेक्सन
वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो ने बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ दिया।
-
स्कॉर्पियो (N + Classic): 15,885 यूनिट्स
- हुंडई क्रेटा: 13,154 यूनिट्स
यानी स्कॉर्पियो ने 2,731 यूनिट्स के अंतर से बढ़त बनाई।
Also Read- Volkswagen Tayron SUV Teaser: Tiguan से बड़ी होगी नई फॉक्सवैगन टायरोन, लॉन्च से पहले दिखी पहली झलक…
मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में कौन आगे?
मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा—
-
हुंडई क्रेटा ने सेगमेंट में टॉप पोजीशन बरकरार रखी
-
मारुति ग्रैंड विटारा – 8,597 यूनिट्स
-
टोयोटा हाइराइडर – 7,022 यूनिट्स
-
मारुति विक्टोरिस – 6,210 यूनिट्स
वहीं टाटा सिएरा इस सेगमेंट की नई एंट्री रही है, जिसकी डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी। लॉन्च से पहले ही इस SUV को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। (Best Selling Cars 2025)
दिसंबर 2025: टॉप-25 बेस्ट सेलिंग कारें (हाइलाइट्स)
-
किआ सोनेट ने 182% की सालाना ग्रोथ दर्ज की
-
मारुति बलेनो की बिक्री में 143% की उछाल
-
टोयोटा ग्लान्ज़ा और महिंद्रा बोलेरो ने भी शानदार ग्रोथ दिखाई
-
मारुति वैगनआर इकलौती बड़ी कार रही, जिसकी बिक्री में गिरावट दर्ज हुई
माइलेज और सेफ्टी पर बढ़ा फोकस
दिसंबर 2025 के बिक्री आंकड़े साफ संकेत देते हैं कि अब भारतीय ग्राहक केवल कीमत नहीं, बल्कि—
-
बेहतर डिज़ाइन
-
एडवांस टेक्नोलॉजी
-
शानदार माइलेज
-
और मजबूत सेफ्टी फीचर्स
को भी बराबर तवज्जो दे रहे हैं। यही वजह है कि पुराने ट्रेंड टूटते नजर आए और नए मॉडल्स तेजी से पॉपुलर हुए।












Leave a Reply