𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

BCCI Approval: BCCI का बड़ा फैसला! इस विदेशी लीग में खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी, LSG को मिली खास मंजूरी…

BCCI Approval: BCCI का बड़ा फैसला! इस विदेशी लीग में खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी, LSG को मिली खास मंजूरी...

BCCI Approval: आईपीएल 2026 की शुरुआत में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपनी तैयारियों को अभी से रफ्तार दे दी है। पहली बार आईपीएल खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ LSG ने एक स्ट्रैटेजिक और बड़ा फैसला लिया है, जिस पर BCCI की आधिकारिक मंजूरी भी मिल चुकी है। इस फैसले के तहत LSG के कुछ भारतीय खिलाड़ी एक विदेशी टी20 लीग से पहले विदेशी टीम के साथ ट्रेनिंग करते नजर आएंगे।

SA20 लीग से पहले डरबन जाएंगे LSG के भारतीय गेंदबाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स अपने कुछ घरेलू तेज गेंदबाजों को साउथ अफ्रीका भेजने की तैयारी में है। ये खिलाड़ी SA20 लीग में खेलने वाली डरबन सुपर जायंट्स के साथ ट्रेनिंग करेंगे। डरबन सुपर जायंट्स, LSG की सिस्टर फ्रेंचाइजी है, जो SA20 लीग में हिस्सा लेती है। SA20 की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है, और इसी दौरान LSG के गेंदबाज वहां अभ्यास करेंगे।

आवेश खान और मोहसिन खान को मिलेगा बड़ा फायदा

शुरुआती लिस्ट में जिन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, उनमें—

  • आवेश खान

  • मोहसिन खान

  • नमन तिवारी (संभावित)

ये सभी खिलाड़ी अगले हफ्ते कभी भी डरबन रवाना हो सकते हैं। इस ट्रेनिंग कैंप का मकसद खासतौर पर उन खिलाड़ियों को मैच फिटनेस दिलाना है, जो लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं। आवेश खान पिछले आईपीएल के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेल पाए हैं, वहीं मोहसिन खान पूरे सीजन चोट की वजह से बाहर रहे थे।

BCCI ने क्यों दी LSG को इजाजत?

LSG के इन खिलाड़ियों को विदेश भेजने के पीछे एक अहम वजह है।

  • ये खिलाड़ी BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं हैं

  • फिलहाल किसी राज्य टीम के लिए भी नहीं खेल रहे

  • BCCI के नियमों के तहत फ्रेंचाइजी ने पहले अनुमति ली

इन्हीं वजहों से BCCI ने LSG को यह खास परमिशन दी है।

Also Read- U19 Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने फिर किया PCB चीफ मोहसिन नकवी का बहिष्कार, फाइनल में नहीं लिया मेडल…

IPL 2026 से पहले LSG की मजबूत तैयारी

LSG का यह कदम साफ दिखाता है कि टीम IPL 2026 में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती। विदेशी परिस्थितियों में ट्रेनिंग से गेंदबाजों को—

  • नई पिचों का अनुभव

  • रफ्तार और लाइन-लेंथ में सुधार

  • आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका मिलेगा

जो सीधे तौर पर आईपीएल में टीम के प्रदर्शन को फायदा पहुंचा सकता है। (BCCI Approval)

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड (संक्षेप में)

खरीदे गए खिलाड़ी: वानिंदु हसरंगा, एनरिक नॉर्खिया, जॉश इंग्लिस, नमन तिवारी, अक्षत रघुवंशी

रिटेन/ट्रेड खिलाड़ी: ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, मोहम्मद शमी, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, एडन मार्करम, अर्जुन तेंदुलकर सहित अन्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *