Auto Driver Viral Video: भारत में बहुभाषी लोगों की कोई कमी नहीं है। आमतौर पर लोग सोचते हैं कि ऑटो या रिक्शा ड्राइवर विदेशी भाषाएं नहीं जानते, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने सबको चौंका दिया। इसमें एक भारतीय ऑटो ड्राइवर इतनी फर्राटेदार फ्रेंच बोलता है कि अमेरिकी यात्री भी हैरान रह जाता है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर जय (Jay) भारत यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने सफर के दौरान जब अपने ऑटो ड्राइवर से बातचीत की तो चौंकाने वाला नजारा सामने आया।
-
जय ने casually बताया कि वह अंग्रेजी और फ्रेंच बोलते हैं।
-
तुरंत ही ऑटो ड्राइवर ने फ्रेंच में पूछा – “क्या आप फ्रेंच बोलते हैं?”
-
यह सुनकर कंटेंट क्रिएटर हैरान रह गए और हंसने लगे।
👉 एक ऑटो ड्राइवर को इतनी धाराप्रवाह विदेशी भाषा बोलते देख सोशल मीडिया यूजर्स भी अचंभित रह गए। (Auto Driver Viral Video)
कितनी बार देखा गया वीडियो?
-
अब तक इसे 1.5 मिलियन (15 लाख) बार देखा जा चुका है।
-
48 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
-
हजारों लोग इस अनोखे टैलेंट पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
देखें वीडियो-
https://www.instagram.com/reel/DOvs7f_kYXk/?utm_source=ig_web_copy_link
Also Read- ChatGPT Girlfriend Video: लड़के ने ChatGPT को बनाया गर्लफ्रेंड, और मम्मी से करा दी बातचीत, फिर जो हुआ… देखें मजेदार वीडियो…
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा:
-
“भाई, यह आपसे ज्यादा भाषाएं जानता है।”
-
“भाई ने उसे स्कैन किया और भाषा एक्टिव कर दी।”
-
“उसे भाषा डाउनलोड करने में सिर्फ 5 सेकंड लगे।”
-
“ये ऑटो ड्राइवर तो किसी और दुनिया से आया है।”
-
“भाई, वीपीएन कनेक्ट कर लिया।”
Leave a Reply