Aslo Asia Cup Trophy Controversy: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वां खिताब जीता। लेकिन ट्रॉफी हाथ में उठाने की जगह विवाद हो गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख और पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी टीम इंडिया के मेडल और ट्रॉफी लेकर सीधे अपने होटल चले गए। जाने पूरा मामला…
टीम इंडिया ने क्यों किया ट्रॉफी लेने से इनकार?
फाइनल की प्रेज़ेन्टेशन सेरेमनी में नकवी ट्रॉफी देने के लिए मौजूद थे, लेकिन भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया।
BCCI का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी अमीरात क्रिकेट बोर्ड के वाइस चेयरमैन से ट्रॉफी लेना चाहते थे, लेकिन नकवी से नहीं।
यही वजह रही कि नकवी नाराज़ होकर ट्रॉफी और मेडल लेकर होटल चले गए।
BCCI ने सुनाई खरी-खोटी
BCCI सचिव देवजीत साइकिया ने बयान देते हुए कहा –
-
भारत उस देश से युद्ध लड़ रहा है, जहां से ACC चेयरमैन आते हैं।
-
ऐसे हालात में भारतीय टीम उनके हाथों से ट्रॉफी नहीं ले सकती।
-
लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि नकवी ट्रॉफी और मेडल उठाकर अपने होटल चले जाएं।
साइकिया ने इसे खेल भावना के खिलाफ और अस्वीकार्य रवैया बताया। (Asia Cup Trophy Controversy)
Alos Read- Asia Cup 2025 Final: तिलक वर्मा की धमाकेदार बल्लेबाज़ी और कुलदीप यादव की फिरकी का जादू, भारत ने जीता 9वां खिताब…
BCCI एक्शन के मूड में
देवजीत साइकिया ने साफ कहा कि मोहसिन नकवी का ये रवैया बर्दाश्त के बाहर है।
-
भारत जल्द से जल्द अपनी ट्रॉफी और मेडल वापस चाहता है।
-
BCCI अब ACC और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर कड़ा विरोध और कार्रवाई की मांग करने वाली है।
क्रिकेट फैंस और सोशल मीडिया पर गुस्सा
- सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस नकवी के रवैए से भड़क उठे।
- #ReturnTheTrophy और #IndiaDeservesTheTrophy जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
Leave a Reply