Asia Cup Hockey 2025: रविवार (7 सितंबर 2025) को बिहार के राजगीर में खेले गए एशिया कप हॉकी 2025 फाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया को 4-1 से मात दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 8 साल बाद एशिया कप का ताज अपने नाम किया और हॉकी वर्ल्ड कप 2026 में जगह पक्की कर ली।
कैसे मिली जीत?
मैच की शुरुआत ही दमदार रही। खेल शुरू होने के सिर्फ 31 सेकंड बाद ही सुखजीत सिंह ने हरमनप्रीत के पास पर शानदार गोल दाग दिया, जो टूर्नामेंट का भारत का सबसे तेज गोल रहा।
-
28वें मिनट में संजय के सेटअप पर दिलप्रीत सिंह ने दूसरा गोल किया।
-
45वें मिनट में दिलप्रीत ने ही एक और गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।
-
50वें मिनट में अमित रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 4-0 की बढ़त दिलाई।
कोरिया ने 51वें मिनट में डेन सोन की मदद से एक गोल जरूर किया, लेकिन वापसी की गुंजाइश नहीं बची। (Asia Cup Hockey 2025)
भारत की रणनीति और दमदार डिफेंस
कोरिया ने मैच में कई बार पेनल्टी कॉर्नर पाकर वापसी की कोशिश की, लेकिन भारत की डिफेंस लाइन ने कोई मौका नहीं दिया। शुरुआती मैचों में कमजोर दिखी डिफेंस ने फाइनल में बेहतरीन तालमेल दिखाया।
कोच क्रेग फुल्टन ने खिलाड़ियों को संयम बनाए रखने और भीड़ के दबाव में ना आने की सलाह दी थी, और टीम ने वही किया।
अन्य मुकाबलों का नतीजा
-
3rd Place Match: मलेशिया ने चीन को 4-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
-
5th Place Match: जापान ने बांग्लादेश को 6-1 से हराया और वर्ल्ड कप क्वालिफायर की दौड़ में उम्मीदें कायम रखीं। (Asia Cup Hockey 2025)
Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने क्रिकेट से दूर वक्त कैसे बिताया?
फाइनल का स्कोर
भारत 4 (सुखजीत सिंह 1’, दिलप्रीत सिंह 28’, 45’, अमित रोहिदास 50’)
दक्षिण कोरिया 1 (डेन सोन 51’)
Leave a Reply