𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने क्रिकेट से दूर वक्त कैसे बिताया?

Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने क्रिकेट से दूर वक्त कैसे बिताया?

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 की तैयारियों में टीम इंडिया ने दुबई के ICC अकादमी में शुक्रवार को पहला पूरा ट्रेनिंग सेशन किया। यह सेशन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के बाद का पहला बड़ा अभ्यास रहा। इस बार मैनेजमेंट ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कैंप लगाने के बजाय खिलाड़ियों को जल्दी दुबई भेजने का फैसला किया, ताकि वे कंडीशन्स से जल्दी सामंजस्य बैठा सकें। बीसीसीआई ने नेट्स से पर्दे के पीछे की झलकियां भी जारी कीं, जिसमें खिलाड़ियों की मेहनत और आपसी तालमेल साफ नजर आया।

जसप्रीत बुमराह – रिफ्रेश होकर लौटे

भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह लंबे ब्रेक के बाद टी20 स्क्वॉड में वापसी कर चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था, जहाँ उनके शानदार आंकड़े (2/18 बनाम साउथ अफ्रीका) ने भारत को खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

40 दिन के आराम और इंग्लैंड सीरीज़ का हिस्सा न बनने को लेकर उठे सवालों के बाद बुमराह ने कहा:- “यह ब्रेक मेरे लिए बहुत अच्छा रहा। मुझे घर पर समय बिताने का मौका मिला। टीम में युवा ऊर्जा है और मुझे इसका हिस्सा बनकर मज़ा आ रहा है। रोमांचक वक्त आगे है।”

हार्दिक पंड्या – फैमिली और फिटनेस पर फोकस

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या नए ब्लॉन्ड हेयरस्टाइल के साथ अभ्यास में दिखे। उन्होंने अपने ब्रेक का इस्तेमाल परिवार और फिटनेस पर किया।

पंड्या ने कहा:- “इस बार मैंने अपने बेटे के साथ ज्यादा वक्त बिताया। साथ ही मैंने स्पोर्ट्स ट्रेनिंग और फिटनेस वर्क जल्दी शुरू कर दिया। यह टीम का बहुत ही अच्छा ग्रुप है, जिसमें नया टैलेंट भी है।” (Asia Cup 2025)

टीम इंडिया का शेड्यूल – एशिया कप 2025

  • 10 सितंबर – भारत बनाम UAE

  • 14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान (हाई-वोल्टेज मुकाबला)

  • 19 सितंबर – भारत बनाम ओमान
    प्लेऑफ्स की शुरुआत 20 सितंबर से होगी।

Also Read – CPL 2025: आखिरी गेंद पर फाल्कन्स की रोमांचक जीत, रॉयल्स की हार का सिलसिला जारी, जाने पॉइंट्स टेबल…

टीम के सेशन की देखरेख गौतम गंभीर, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मॉर्नी मॉर्कल ने की। इस दौरान खिलाड़ियों ने लोगो-फ्री जर्सी में प्रैक्टिस की, क्योंकि Dream11 का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। (Asia Cup 2025)

एशिया कप 2025 – भारत का लक्ष्य

भारत अब तक 8 बार एशिया कप चैंपियन रह चुका है। इस बार भी रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का लक्ष्य खिताब बरकरार रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *