𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Amazon Diwali Sale 2025: HP, Asus और Acer लैपटॉप्स पर धांसू ऑफर्स, जानें कितनी हो रही बचत

Amazon Diwali Sale 2025: HP, Asus और Acer लैपटॉप्स पर धांसू ऑफर्स, जानें कितनी हो रही बचत

ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल अब दिवाली फेज में

Amazon Great Indian Festival 2025 Sale की शुरुआत 23 सितंबर से हो चुकी है और अब यह सेल दिवाली स्पेशल फेज में पहुंच चुकी है.
नाम और फेज बदलने के साथ अब ऐमेजॉन ने नई-नई धमाकेदार डील्स का ऐलान किया है. इस बार सिर्फ मोबाइल या स्मार्टवॉच ही नहीं, बल्कि लैपटॉप्स पर भी जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

दिवाली ऑफर्स में सबकुछ — स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक

From Smartphones to Laptops — Everything on Discount!

दिवाली सेल के दौरान ग्राहक स्मार्टफोन, टैबलेट, ब्लूटूथ स्पीकर्स, इयरफोन्स और स्मार्टवॉच पर भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
इसके साथ ही लैपटॉप्स और होम एप्लायंसेज पर भी कीमतें कम कर दी गई हैं. अगर आप नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये मौका आपके लिए बिल्कुल सही है.

लैपटॉप्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Huge Laptop Discounts on HP, Asus, Acer & Dell

ऐमेजॉन की दिवाली सेल में HP, Dell, Asus और Acer जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये तक की बचत मिल रही है.
कंपनी ने इन लैपटॉप्स को अपने Amazon Best Sellers की लिस्ट में शामिल किया है, यानी ये मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाले और भरोसेमंद हैं.

साथ ही, बैंक कार्ड ऑफर और एक्सचेंज डील का इस्तेमाल कर आप कीमत को और घटा सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन-कौन से मॉडल पर मिल रहा है सबसे अच्छा डिस्काउंट.

Asus Vivobook S16 OLED (S3607CA): दमदार परफॉर्मेंस के साथ शानदार डिस्प्ले

Asus Vivobook S16 OLED: Best for Professionals & Students

  • ऑफर प्राइस: ₹87,990 (MRP ₹1,09,990)

  • डिस्प्ले: 16 इंच, 1920×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन

  • प्रोसेसर: Intel Core i7

  • रैम/स्टोरेज: 16GB RAM + 512GB SSD

  • फीचर: Ultra-slim डिज़ाइन और OLED डिस्प्ले

इस लैपटॉप को हाई-परफॉर्मेंस यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है. काम, पढ़ाई या कंटेंट क्रिएशन – हर जरूरत के लिए परफेक्ट.

HP 15-FD1254TU: बजट में प्रीमियम फीचर्स

HP 15 Series Laptop: Best Value for Money

  • ऑफर प्राइस: ₹62,490 (MRP ₹82,000)

  • डिस्प्ले: 15.6 इंच

  • प्रोसेसर: Intel Core Ultra 5

  • रैम/स्टोरेज: 16GB RAM + 512GB SSD

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Windows 11

यह लैपटॉप ऑफिस वर्क और स्टूडेंट्स दोनों के लिए आदर्श है. कम दाम में बेहतरीन परफॉर्मेंस और ब्रांड भरोसा दोनों देता है.

Acer Aspire Lite: पावरफुल परफॉर्मेंस, किफायती दाम

  • ऑफर प्राइस: ₹58,990 (MRP ₹80,000)

  • डिस्प्ले: 15.6 इंच, फुल HD (1920×1080)

  • रैम/स्टोरेज: 16GB LPDDR5 RAM + 1TB SSD

  • फीचर: फास्ट परफॉर्मेंस और लाइटवेट डिज़ाइन

Acer का यह मॉडल अपने प्राइस रेंज में सबसे पावरफुल लैपटॉप्स में से एक है. इसे आसान EMI पर भी खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़े – इलेक्ट्रिक कारों और सोलर पैनलों में बढ़ी मांग: क्यों चांदी बन रही है भविष्य की ‘गेम चेंजर’ मेटल….

कैसे पाएं ज्यादा डिस्काउंट?

Tips to Maximize Savings During Amazon Diwali Sale

  • HDFC, SBI और ICICI बैंक कार्ड से अतिरिक्त 10% इंस्टेंट डिस्काउंट

  • एक्सचेंज ऑफर में पुराने लैपटॉप का बेहतरीन मूल्य

  • No-cost EMI ऑप्शन पर खरीदारी का फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *