AI Powered PC: Asus ने भारतीय बाजार में अपना नया VM670KA AI All-in-One (AiO) डेस्कटॉप PC लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस Copilot+ PC कैटेगरी में आता है और खासतौर पर प्रोफेशनल, क्रिएटिव यूजर्स और AI-बेस्ड वर्कफ्लो के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दमदार AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर, बड़ा 27-इंच डिस्प्ले और लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में कीमत और उपलब्धता
- Asus VM670KA AiO की भारत में शुरुआती कीमत 1,09,990 रुपये तय की गई है।
- यह प्रीमियम ऑल-इन-वन पीसी व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
- कंपनी ग्राहकों को 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दे रही है, जिसकी शुरुआत 4,583 रुपये प्रति माह से होती है।
- यह डिवाइस Asus Exclusive Stores, Asus eShop, Hybrid Stores, ROG Stores के अलावा Flipkart और Amazon पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
27-इंच डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन
- Asus VM670KA AiO में 27-इंच का फुल-HD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है।
- डिस्प्ले की 300 निट्स ब्राइटनेस इंडोर वर्क, कंटेंट क्रिएशन और एंटरटेनमेंट के लिए उपयुक्त मानी जाती है।
- कंपनी इस मॉडल को टच और नॉन-टच दोनों वेरिएंट में पेश कर रही है। दोनों में ही 75Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जिससे विजुअल एक्सपीरियंस स्मूद रहता है।
दमदार परफॉर्मेंस और AI क्षमता
- यह ऑल-इन-वन पीसी Windows 11 Home पर चलता है और इसमें AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर दिया गया है।
- यह एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जिसमें 16 थ्रेड्स और 2.0GHz बेस क्लॉक स्पीड मिलती है।
- इस प्रोसेसर में मौजूद 50 TOPS की NPU AI परफॉर्मेंस Copilot+ फीचर्स और AI-आधारित टास्क को बेहतर तरीके से हैंडल करती है।
डिवाइस में-
-
16GB DDR5 RAM
-
1TB M.2 NVMe PCIe 4.0 SSD
दी गई है, जिससे मल्टीटास्किंग और फाइल एक्सेस बेहद तेज रहती है। (AI Powered PC)
Also Read- Smartphone Leaks: Redmi Note 15 5G, लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, क्या बजट यूजर्स के लिए होगा परफेक्ट?…
कनेक्टिविटी, कैमरा और ऑडियो फीचर्स
Asus VM670KA AiO में कुल 5 USB पोर्ट दिए गए हैं, जिनमें
-
USB 3.2 Type-A
-
USB 3.2 Type-C
-
USB 2.0
शामिल हैं।
- इसके अलावा रियर पैनल पर HDMI-in, HDMI-out, RJ45 Gigabit Ethernet, 3.5mm ऑडियो जैक और Kensington लॉक स्लॉट मिलता है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 सपोर्ट दिया गया है।
- सिक्योरिटी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP IR कैमरा मौजूद है, जो Windows Hello फेस रिकग्निशन को सपोर्ट करता है।
- ऑडियो के लिए इसमें 5W के ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं,
- जबकि माइक्रोफोन में AI-पावर्ड नॉइज कैंसलेशन फीचर मिलता है। इस पूरे सिस्टम का वजन लगभग 9 किलोग्राम है।















Leave a Reply