𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Accident Viral Video: डिवाइडर से टकराई बाइक, हवा में उछला सवार, फिर जो हुआ… देखते रह जायेंगे…

Accident Viral Video: डिवाइडर से टकराई बाइक, हवा में उछला सवार, फिर जो हुआ... देखते रह जायेंगे...

Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर एक खतरनाक एक्सीडेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो मलेशिया के तेमेरलो ब्रिज (Temerloh Bridge) का है, जहां 22 अगस्त की सुबह एक बाइक सवार का एक्सीडेंट होते-होते बड़ा हादसा टल गया।

कैसे हुआ हादसा?

वीडियो में दिखता है कि बाइक सवार पहले आराम से गाड़ी चला रहा था। लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और बाइक कंक्रीट डिवाइडर से जोरदार टकरा गई।

  • टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार हवा में उछल गया।

  • वह सीधे सामने आ रही कार के पास जा गिरा।

  • थोड़ी सी देर होती तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। (Accident Viral Video)

डैशकैम में कैद हुआ पूरा एक्सीडेंट

यह पूरा हादसा सामने वाली कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो देखकर साफ नजर आता है कि जैसे ही बाइक ने डिवाइडर को छुआ, वह बेकाबू होकर दूसरी लेन में जा गिरी।

https://www.instagram.com/reel/DN-nmLuAcSZ/?utm_source=ig_web_copy_link

बड़ी दुर्घटना टल गई

गनीमत रही कि कार ड्राइवर ने वक्त पर ब्रेक लगा दिया और बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे के बाद बाइक सवार किसी तरह खड़ा हुआ और अपनी बाइक को सड़क किनारे ले गया। (Accident Viral Video)

Samantha Ruth Prabhu ने किया Relationship Official? जाने किसका हाथ थामे दिखीं सामंथा!…

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो सामने आते ही लोग हैरान रह गए।

  • कुछ यूजर्स ने लिखा – “भाई बस टाइम अच्छा था तेरा।”

  • वहीं, कुछ ने इसे लापरवाही का नतीजा बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *