Smriti Mandhana Wedding Cancelled: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी शादी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए पलाश मुछल के साथ अपनी शादी रद्द करने का औपचारिक ऐलान किया।
मंधाना ने लिखा: “मैं निजी व्यक्ति हूं… लेकिन स्पष्ट करना चाहूंगी कि शादी रद्द कर दी गई है। कृपया हमारी और हमारे परिवारों की प्राइवसी का सम्मान करें।”
Smriti Mandhana ने रिश्ते को खत्म करने की दी जानकारी
पोस्ट में स्मृति ने बताया कि पिछले दिनों उनके निजी जीवन को लेकर कई तरह की बातें की गईं, इसलिए यह बयान देना जरूरी था।
उन्होंने आगे लिखा: “मेरा उद्देश्य हमेशा अपने देश का प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं भारत के लिए खेलती रहूंगी और आगे बढ़ने का समय है।”
23 नवंबर को होनी थी शादी — पिता की तबीयत बिगड़ने से रुका समारोह
स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी।
लेकिन शादी से ठीक पहले—
-
स्मृति के पिता को हार्ट अटैक के लक्षण, अस्पताल में भर्ती
-
पलाश मुछल भी तनाव और थकान के कारण बीमार पड़े
इन परिस्थितियों के चलते शादी अनिश्चितकाल तक टाल दी गई थी। अब स्मृति ने इसे पूरी तरह से रद्द कर दिया है। (Smriti Mandhana Wedding Cancelled)
Also Read- Bigg Boss 19 Finale: पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी— सलमान खान संग स्टेज शेयर न करने की चेतावनी…
पलाश मुछल ने भी रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
पलाश मुछल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा: “मैंने अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। आधारहीन अफवाहों ने मुझे बहुत चोट पहुंचाई है।”
उन्होंने यह भी कहा कि— “मेरी टीम उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करेगी जो झूठी और अपमानजनक बातें फैला रहे हैं।”
पलाश ने सभी समर्थकों का आभार जताया और कहा कि वे इस कठिन समय से गरिमा के साथ गुजरेंगे।















Leave a Reply