Gold-Silver Price Today: शादी-ब्याह के सीजन के बीच सोना आज सस्ता हुआ है, जिससे ज्वेलरी खरीदने वालों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। लगातार नए रिकॉर्ड बनाने के बाद अब सोने की रफ्तार धीमी पड़ गई है और 18K से 24K तक सभी कैटेगरी में दाम घटे हैं।
-
24 कैरेट सोना 540 रुपये टूटकर ₹1,30,150 / 10 ग्राम
-
22 कैरेट सोना 500 रुपये घटकर ₹1,19,300 / 10 ग्राम
-
18 कैरेट सोना 410 रुपये गिरकर ₹97,610 / 10 ग्राम
आपकी ज्वेलरी कितनी सस्ती हुई?
6 दिसंबर के सर्राफा बाजार में सोने के रेट में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जो लोग इस महीने ज्वेलरी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह कीमतें बड़ा फायदा साबित हो सकती हैं।
एक साल में सोने की कीमतें दोगुनी के करीब
पिछले 14–16 महीनों में सोने ने लगभग 80% की बढ़त दर्ज की है। यह समय निवेशकों के लिए फायदे का सौदा तो रहा, लेकिन आम खरीदारों की जेब पर भार बढ़ा है।
-
अगस्त 2024 में 24K सोना – ₹68,780 / 10 ग्राम
-
अक्टूबर 2025 (धनतेरस) – ₹1,35,000 / 10 ग्राम
-
कुल बढ़त – लगभग 70–80%
सोने का यह उछाल पिछले साल को एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग पीरियड बना चुका है। (Gold-Silver Price Today)
Also Read- Mobile Recharge Hike: क्या नए साल से महंगे हो जाएंगे Airtel-Jio-Vi के Recharge Plans? नोटिफिकेशन ने बढ़ाई टेंशन…
चांदी फिर चमकी – 1.90 लाख के पार पहुंची
जहां सोना धीमा पड़ा, वहीं चांदी की कीमतों ने बाज़ार में धमाका कर दिया। शनिवार को चांदी में बड़ी तेजी दर्ज की गई।
-
चांदी 3,000 रुपये उछलकर ₹1,90,000 / किलो के पार
-
हफ्तेभर में रिटर्न के मामले में चांदी ने सोने को पछाड़ दिया
मेटल मार्केट में चांदी का यह उछाल निवेशकों के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है।












Leave a Reply