𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

MUHS Fellowship 2025–26: इंटीग्रेटेड फैमिली मेडिसिन प्रोग्राम में एडमिशन शुरू, 14 सितंबर तक आवेदन का मौका

MUHS Fellowship 2025–26: इंटीग्रेटेड फैमिली मेडिसिन प्रोग्राम में एडमिशन शुरू, 14 सितंबर तक आवेदन का मौका

MUHS Fellowship 2025–26: महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ (MUHS) ने इंटीग्रेटेड फैमिली मेडिसिन प्रोग्राम के लिए 2025–26 शैक्षणिक सत्र हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2025 तय की गई है।

स्किल-बेस्ड हेल्थकेयर ट्रेनिंग का लक्ष्य

MUHS के रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र बंगाल ने बताया कि यह फेलोशिप प्रोग्राम छात्रों को व्यापक, सुलभ और कौशल-आधारित हेल्थकेयर ट्रेनिंग प्रदान करेगा। यह कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप तैयार किया गया है और भारतीय ज्ञान प्रणाली को आधुनिक चिकित्सा शिक्षा से जोड़ता है।

कौन कर सकता है आवेदन?

  • मेडिकल और आयुर्वेद ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं।

  • ट्रेनिंग में निम्न शामिल होगा:

    • सामान्य बीमारियों का निदान और उपचार

    • महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल

    • प्राथमिक आपातकालीन चिकित्सा

    • मानसिक स्वास्थ्य

    • स्क्रीनिंग और लोकल लेवल पर बेसिक ट्रीटमेंट

कहां होगा प्रशिक्षण?

MUHS की फेलोशिप ट्रेनिंग नासिक स्थित महाराष्ट्र पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (MPGI) और दो संबद्ध आयुर्वेद कॉलेजों में होगी:

  • आयुर्वेद सेवा संघ आयुर्वेद महाविद्यालय

  • श्री सप्तशृंगी आयुर्वेद महाविद्यालय

1 साल का मॉड्यूलर कोर्स

फेलोशिप एक साल की होगी और इसमें 15 मॉड्यूल्स शामिल होंगे।
इसमें इनपेशेंट-आउटपेशेंट विभाग, आपातकालीन सेवाएं, स्किल लैब और पंचकर्म थेरेपी की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। 

Also Read – CAT Registration 2025: CAT रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नज़दीक, जल्दी करें आवेदन, देखें पूरी डिटेल…

फेलोशिप हाइलाइट्स

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 14 सितंबर 2025

  • पात्रता: मेडिकल और आयुर्वेद ग्रेजुएट्स

  • अवधि: 1 वर्ष (15 मॉड्यूल्स)

  • ट्रेनिंग लोकेशन: MPGI Nashik + संबद्ध आयुर्वेद कॉलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *