Oppo Reno 15 Series: स्मार्टफोन निर्माता Oppo ने अपनी पॉपुलर Reno सीरीज में नया धमाका करते हुए Oppo Reno 15 Series लॉन्च कर दी है। इस बार दो नए मॉडल—Reno 15 Pro और Reno 15—मार्केट में उतारे गए हैं। दोनों फोन्स में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 200MP कैमरा और 1TB स्टोरेज जैसे फीचर्स शामिल हैं। ओप्पो ने इस बार बैटरी और परफॉर्मेंस में बड़ा अपग्रेड दिया है, जिसमें Reno 15 Pro में 6500mAh की मजबूत बैटरी दी गई है।
Oppo Reno 15 Series की कीमत और लॉन्च डेट
चीन में लॉन्च होने के साथ ही कंपनी ने कीमतों की घोषणा भी कर दी है।
Oppo Reno 15 Pro कीमत
-
12GB + 256GB – CNY 3,699 (लगभग ₹46,000)
-
12GB + 512GB – CNY 3,999 (लगभग ₹50,000)
-
12GB + 1TB – CNY 4,799 (लगभग ₹60,000)
Oppo Reno 15 कीमत
-
8GB + 256GB – CNY 2,999 (लगभग ₹37,000)
-
12GB + 1TB – CNY 3,999 (लगभग ₹50,000)
दोनों स्मार्टफोन्स की सेल 21 नवंबर से शुरू होगी।
डिजाइन और डिस्प्ले: कलरफुल ऑप्शन्स और 120Hz AMOLED
Reno 15 Pro Display
-
6.78-inch Full HD+ Flexible AMOLED
-
120Hz रिफ्रेश रेट
-
1,800 nits पीक ब्राइटनेस
-
95.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो
Reno 15 Display
-
6.32-inch AMOLED Screen
-
120Hz रिफ्रेश रेट
-
हाई ब्राइटनेस सपोर्ट
दोनों फोन्स में DCI-P3 कलर गामट और 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट मिलता है, जिससे डिस्प्ले एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाता है।
Also Read- Vivo X300 Series: DSLR जैसी फोटो क्वालिटी वाला Vivo का नया फ्लैगशिप, भारत में इस दिन होगा लॉन्च…
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: Dimensity 8450 से मिलेगी जबरदस्त स्पीड
Reno 15 Pro में है MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर, जिसे 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
-
मल्टीटास्किंग
-
हैवी गेमिंग
-
4K रिकॉर्डिंग
सभी में यह फोन बिना रुकावट शानदार परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। (Oppo Reno 15 Series)
कैमरा फीचर्स: 200MP सेंसर और 50MP सेल्फी कैमरा
दोनों फोन्स में मिलता है 200MP प्राइमरी कैमरा, जिसके साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश मौजूद है।
फ्रंट में दिया गया 50MP सेल्फी शूटर स्पष्ट और शार्प फोटो क्लिक करता है।
बैटरी और चार्जिंग: 6500mAh की पावरहाउस बैटरी
Oppo Reno 15 Pro की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 6500mAh बैटरी, जो लंबे समय तक चलने वाला बैकअप देती है।
Reno 15 में भी बड़े स्टोरेज और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ दमदार बैटरी मिलती है।















Leave a Reply