𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Rising Stars Asia Cup: शतक मारो तो ऐसा! वैभव सूर्यवंशी ने अपने गुरु का अनुमान भी कर दिया फेल– पहले ही मैच में रचा इतिहास…

Rising Stars Asia Cup: शतक मारो तो ऐसा! वैभव सूर्यवंशी ने अपने गुरु का अनुमान भी कर दिया फेल– पहले ही मैच में रचा इतिहास...

Rising Stars Asia Cup: राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा धमाका किया कि उनके गुरु भी हैरान रह गए। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उनके कोच मनीष ओझा ने अंदाज़ा लगाया था कि वैभव शतक जरूर मारेंगे—लेकिन वैभव ने सिर्फ शतक ही नहीं लगाया, बल्कि गुरु के अनुमान से भी पहले रिकॉर्ड बना दिया।

गुरु मनीष ओझा का अनुमान – 12-13 ओवर में बनेगा शतक

(लेकिन वैभव निकले गुरु की सोच से भी तेज!)

  • कोच मनीष ओझा ने कहा था कि वैभव सिर्फ 100 रन नहीं, बल्कि 100 से ज्यादा रन बनाएंगे, और 12 या 13वें ओवर तक शतक पूरा कर देंगे
  • यह भविष्यवाणी काफी हद तक सही निकली, लेकिन वैभव ने जो किया, वह उम्मीदों से भी परे था।

पहला T20, पहली सेंचुरी – वैभव का धमाकेदार डेब्यू

(भारत की नीली जर्सी में पहली ही इनिंग में शतक)

UAE के खिलाफ अपने पहले ही T20 मैच में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से तूफ़ान मचा दिया।
उन्होंने सिर्फ:

  • 15 छक्के

  • 11 चौके
    की मदद से
    42 गेंदों पर 144 रन ठोक डाले।

सबसे खास बात—
उन्होंने 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, यानी लगभग हर तीसरी गेंद पर बाउंड्री।

यह मैच भारत की जर्सी में उनका पहला T20 था… और उसी में पहला शतक! (Rising Stars Asia Cup)

Also Read- PAK vs SL News: श्रीलंकाई खिलाड़ियों के फैसले से बढ़ी PCB की टेंशन, मोहसिन नकवी ने बदला वनडे सीरीज का शेड्यूल…

कैसे फेल हुआ गुरु का अनुमान?

(वैभव ने 10वें ओवर में ही ठोक दिया शतक)

  • कोच मनीष ओझा का एक अनुमान सही था—वैभव 100 से ज्यादा बनाएंगे।
  • लेकिन उन्होंने शतक 12–13 ओवर में पूरा करने की बात कही थी।
  • यहां वैभव सूर्यवंशी अपने गुरु से भी दो कदम आगे निकले
  • उन्होंने 10वें ओवर में ही अपना शतक पूरा कर लिया।
  • साफ है, वैभव सूर्यवंशी सिर्फ उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे— उन्होंने उम्मीदों को पार करते हुए नया मानक स्थापित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *