𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Marvel Avengers Doomsday: रहस्य और गहराया, Russo Brothers का टीज़ और Doctor Strange की भूमिका पर सवाल…

Marvel Avengers Doomsday: रहस्य और गहराया, Russo Brothers का टीज़ और Doctor Strange की भूमिका पर सवाल...

Marvel Avengers Doomsday: Marvel Studios की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म Avengers: Doomsday का क्रेज़ हर दिन बढ़ता जा रहा है। यह फिल्म 18 दिसंबर 2026 को रिलीज़ होगी और Multiverse Saga के क्लाइमैक्स की शुरुआत मानी जा रही है। हाल ही में 27 सितारों की ऑफिशियल कास्ट लिस्ट सामने आई, लेकिन इसमें Doctor Strange (Benedict Cumberbatch) का नाम न होना फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल बन गया है।

Doctor Strange की भूमिका पर सस्पेंस

कई महीनों से Doctor Strange के शामिल होने को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है।

  • पहले Benedict Cumberbatch ने कन्फर्म किया था कि वो फिल्म में हैं।

  • फिर खबर आई कि स्क्रिप्ट चेंज होने पर उनकी भूमिका Avengers: Secret Wars (2027) में शिफ्ट कर दी गई है।

  • उसके बाद उन्होंने फिर कहा – “I am in that one.”

लेकिन जब Marvel ने आधिकारिक कास्ट का ऐलान किया, तब उनका नाम लिस्ट में नहीं था। इंटरव्यू में Cumberbatch ने मज़ाक में कहा:
“Who knows? Maybe they just didn’t have enough chairs.”

यानी Marvel अभी भी सरप्राइज़ होल्ड करके चल रहा है।

Russo Brothers का रहस्यमयी टीज़

Avengers: Infinity War और Endgame डायरेक्ट करने वाले Russo Brothers ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लरी इमेज पोस्ट की, जिस पर लिखा था – “Doomsday Is Coming.” (Marvel Avengers Doomsday)

Also Read- Saiyaara OTT Release Date: कब और कहां देखें आहान पांडे व अनीत पड्ढा की फिल्म ‘Saiyaara’ ऑनलाइन…

Avengers: Doomsday की कास्ट और सरप्राइज़

  • Channing Tatum अपनी Gambit वाली भूमिका दोबारा निभा रहे हैं और उन्होंने Doctor Doom के साथ “big fight” की हिंट दी है।

  • इससे साफ है कि X-Men की बड़ी एंट्री इस फिल्म में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *