Vi Prepaid Plan: अगर आप भी दिनभर डेटा खत्म होने से परेशान हैं तो Vodafone Idea (Vi) आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। कंपनी का ₹399 वाला प्रीपेड प्लान हर रोज 12 घंटे तक फ्री Unlimited Data देता है — वो भी बिना आपके मेन डेटा बैलेंस से घटाए!
Vi 399 Plan के फायदे
इस प्लान के साथ यूजर्स को मिलते हैं —
-
हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा
-
अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर
-
100 SMS प्रतिदिन
-
साथ ही Binge All Night Offer, जिसके तहत रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक Unlimited Data फ्री में मिलेगा।
Binge All Night Offer का मतलब क्या है?
- इस स्पेशल ऑफर में आप आधी रात से दोपहर तक बिना डेटा लिमिट के इंटरनेट चला सकते हैं।
- सबसे खास बात — इस दौरान इस्तेमाल हुआ डेटा आपके डेली 2GB लिमिट से नहीं घटेगा।
Vi 399 Plan की Validity
इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिन है।
साथ ही इसमें मिलता है —
-
Weekend Data Rollover: वीक में बचा डेटा वीकेंड पर यूज़ करें।
-
2GB Backup Data हर महीने Vi App से क्लेम करें।
OTT और Entertainment बेनिफिट्स
- इस प्लान के साथ यूजर्स को 1 महीने का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
- मतलब, एक महीने तक फ्री में लेटेस्ट मूवीज़, वेब सीरीज़ और लाइव स्पोर्ट्स का आनंद लें।

Also Read- Tech News: OnePlus 15 भारत में आज होगा लॉन्च, iPhone 17 से ₹10,000 सस्ता मिलेगा यह पावरफुल फ्लैगशिप फोन!…
Unlimited 5G Data का फायदा ऐसे मिलेगा
Unlimited 5G डेटा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा —
-
जो Vi के 5G नेटवर्क एरिया में हैं
-
और जिनका स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड है। (Vi Prepaid Plan)
क्यों है ये प्लान बेस्ट?
- ₹399 में Vi का ये प्लान आपको देता है —
- पूरे महीने कॉलिंग + डेटा + SMS
- आधे दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट
- Hotstar OTT सब्सक्रिप्शन और Weekend डेटा सेव करने का मौका













Leave a Reply