Samsung Galaxy S26 Series Launch Date Leak
रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy S26 Series को कंपनी 25 फरवरी 2026 को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में तीन मॉडल शामिल होंगे — Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra।
हालांकि सैमसंग ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन टिप्स्टर और लीक रिपोर्ट्स लगातार इसके फीचर्स और डिजाइन को लेकर नए खुलासे कर रहे हैं।
अब पहले से तेज Wireless Charging का मिल सकता है Option
दक्षिण कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S26 Series में कंपनी फास्ट वायरलेस चार्जिंग का अपग्रेड दे सकती है।
-
Galaxy S26 Ultra में 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है।
-
वहीं Galaxy S26+ और Galaxy S26 में 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
यह बदलाव इसलिए खास है क्योंकि 2020 की Galaxy S20 Series से लेकर S25 Series तक सैमसंग ने 15W वायरलेस चार्जिंग ही दी थी। यानी करीब 6 साल बाद सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन्स में वायरलेस चार्जिंग स्पीड को अपग्रेड कर सकती है।
Wired Charging भी रहेगा पावरफुल
लीक रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि
-
Galaxy S26 Ultra में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
-
और Galaxy S26 में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
इससे फोन को बहुत कम समय में चार्ज किया जा सकेगा और यूजर्स को बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस मिलेगी।
Samsung Galaxy S26 Series के Dimensions और Display Size Leak
टेक टिप्सटर Ice Universe ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर S26 सीरीज के साइज और डिस्प्ले डिटेल्स शेयर की हैं:
-
Galaxy S26 Ultra: 163.6 x 78.1 x 7.9 mm
-
Galaxy S26+: 158.4 x 75.8 x 7.3 mm
-
Galaxy S26: 149.4 x 71.5 x 6.9 mm
डिस्प्ले की बात करें तो:
-
Galaxy S26 में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा (S25 के 6.2 इंच की तुलना में बड़ा)।
-
Galaxy S26+ में 6.7 इंच और Galaxy S26 Ultra में 6.9 इंच का पैनल मिलेगा।
ये भी पढ़े – OnePlus 13 पर बड़ी कीमत में कटौती, अब सस्ता मिला 16GB रैम वाला पावरफुल स्मार्टफोन…
नया डिजाइन और अपग्रेडेड परफॉर्मेंस की उम्मीद
S26 सीरीज में न सिर्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी बल्कि डिस्प्ले क्वालिटी और पावर एफिशिएंसी में भी सुधार देखने को मिल सकता है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सैमसंग इस बार AI इंटीग्रेशन, कैमरा परफॉर्मेंस और बैटरी मैनेजमेंट पर भी फोकस करेगी।















Leave a Reply