𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Sora On Android: अब Android यूजर्स के लिए भी लॉन्च हुआ OpenAI का Sora App– जानिए फीचर्स, देशों की लिस्ट और खास बातें…

Sora On Android: अब Android यूजर्स के लिए भी लॉन्च हुआ OpenAI का Sora App– जानिए फीचर्स, देशों की लिस्ट और खास बातें...

Sora On Android: OpenAI ने अपने जबरदस्त AI वीडियो जनरेशन ऐप “Sora” को अब Android यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया है. iOS पर तहलका मचाने के बाद अब Android प्लेटफॉर्म पर भी यूजर्स इस ऐप के जरिए AI से 60 सेकेंड तक के रियलिस्टिक वीडियो बना सकते हैं. हालांकि फिलहाल यह ऐप सिर्फ 7 देशों में लॉन्च किया गया है, लेकिन भारत में इसकी एंट्री को लेकर यूजर्स में जबरदस्त उत्साह है.

कहां-कहां उपलब्ध है Sora App?

OpenAI ने बताया है कि Sora App अब Google Play Store पर Android यूजर्स के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.
फिलहाल यह ऐप सिर्फ इन देशों में लॉन्च हुआ है:

  • अमेरिका
  • कनाडा
  • जापान
  • साउथ कोरिया
  • ताइवान
  • थाईलैंड
  • वियतनाम

भारत के लिए अभी तक कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन OpenAI ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही यह ऐप भारतीय मार्केट में भी आ सकता है.

क्या है OpenAI Sora App और कैसे करता है काम?

Sora एक AI-पावर्ड शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप है, जो टेक्स्ट या इमेज से 60 सेकेंड तक के क्रिएटिव वीडियो बना सकता है.
यह ऐप OpenAI के एडवांस्ड “Sora 2” मॉडल पर आधारित है, जो वीडियो के साथ ऑटोमेटिक साउंडट्रैक और विजुअल इफेक्ट्स भी जोड़ता है.

Android वर्जन में वही सारे फीचर्स हैं जो iOS यूजर्स को पहले से मिल रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:-

  • AI Cameo फीचर

  • इमेज से वीडियो जनरेशन

  • रीमिक्स और क्रिएटिव एडिटिंग टूल्स

Cameo और Remix से बनें प्रोफेशनल क्रिएटर

  • Sora App में आप सिर्फ वीडियो नहीं बना सकते, बल्कि अपनी या अपने दोस्तों की तस्वीरों से AI Cameo भी तैयार कर सकते हैं.
  • साथ ही यूजर्स पहले से बने वीडियो को रीमिक्स कर नए स्टाइल्स, थीम्स और ट्रेंडिंग इफेक्ट्स जोड़ सकते हैं.
  • जनरेट किए गए वीडियो को सीधे Instagram, TikTok, YouTube या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना बेहद आसान है.

Also Read- Google Chrome यूज़र्स के लिए CERT-In की हाई अलर्ट चेतावनी — तुरंत करें ब्राउज़र अपडेट!…

Free बनाम Paid वर्जन – क्या है फर्क?

Sora App दो वर्जन में उपलब्ध है:

  • Free Version: बेसिक वीडियो जनरेशन फीचर्स

  • Paid Version (ChatGPT Plus यूजर्स के लिए):

    • लंबी और हाई-क्वालिटी वीडियो बनाने की क्षमता

    • तेज प्रोसेसिंग

    • एक्सक्लूसिव एडिटिंग फीचर्स

पेड वर्जन खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. (Sora On Android)

Deepfake और Copyright विवाद में फंसा Sora App

  • लॉन्च के तुरंत बाद Sora को Deepfake और Copyright को लेकर विवादों का सामना करना पड़ा था.
  • कुछ यूजर्स ने इसका इस्तेमाल कर प्रसिद्ध हस्तियों के फेक वीडियो बना डाले.
  • इस विवाद के बाद OpenAI ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए ‘opt-out’ की जगह ‘opt-in’ सिस्टम लागू किया है, ताकि कॉपीराइटेड कंटेंट का दुरुपयोग रोका जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *