𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Diwali Car Offers 2025: Tata से लेकर Mahindra तक मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, दिवाली पर नई कार खरीदने का सुनहरा मौका!

Diwali Car Offers 2025: Tata से लेकर Mahindra तक मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, दिवाली पर नई कार खरीदने का सुनहरा मौका!

Diwali Car Offers 2025: दिवाली 2025 पर कार खरीदने का सपना अब हो सकता है साकार! मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ, हुंडई, होंडा और रेनॉल्ट जैसी बड़ी ऑटो कंपनियां इस त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये से लेकर 7 लाख रुपये तक की बंपर छूट दे रही हैं।

त्योहारी धमाका: दिवाली पर नई कार खरीदने का सबसे सही वक्त

त्योहारी सीजन में कार निर्माता कंपनियां नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बेनिफिट और कॉर्पोरेट ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं।
अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो अक्टूबर 2025 आपके लिए सबसे शानदार महीना साबित हो सकता है।

Tata Motors Diwali Offer 2025: मजबूत डिस्काउंट और बोनस का मौका

टाटा मोटर्स ने अपने कई पॉपुलर मॉडलों पर नकद और एक्सचेंज ऑफर जारी किए हैं –

  • Tiago: ₹10,000 नकद + ₹15,000 एक्सचेंज

  • Tigor: ₹15,000 नकद + ₹15,000 एक्सचेंज

  • Altroz: कोई छूट नहीं

  • Punch: ₹5,000 नकद + ₹15,000 एक्सचेंज

  • Nexon: ₹10,000 नकद + ₹15,000 एक्सचेंज

  • Curve: ₹20,000 नकद + ₹20,000 एक्सचेंज

  • Harrier (Fearless X): ₹25,000 नकद + ₹25,000 एक्सचेंज

  • Safari (Accomplished X): ₹25,000 नकद + ₹25,000 एक्सचेंज

Kia Diwali Offer 2025: SUVs पर मिल रही है बड़ी बचत

किआ ने अपने हिट मॉडलों पर शानदार ऑफर्स की घोषणा की है –

  • Sonet: ₹10,000 नकद + ₹20,000 एक्सचेंज + ₹15,000 कॉर्पोरेट

  • Seltos: ₹30,000 नकद + ₹30,000 एक्सचेंज + ₹15,000 कॉर्पोरेट

  • Carens Clavis: ₹30,000 एक्सचेंज + ₹20,000 लॉयल्टी + ₹15,000 कॉर्पोरेट

  • Carnival: ₹1 लाख एक्सचेंज + ₹15,000 कॉर्पोरेट

Hyundai Diwali Offer 2025: छोटे से बड़े मॉडल तक पर बंपर छूट

हुंडई इस बार कई मॉडलों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है –

  • Grand i10 Nios: ₹25,000–₹30,000 नकद + ₹25,000 एक्सचेंज + ₹5,000 कॉर्पोरेट

  • Aura: ₹15,000 नकद + ₹10,000 एक्सचेंज + ₹5,000 कॉर्पोरेट

  • Exter: ₹20,000–₹25,000 नकद + ₹20,000 एक्सचेंज

  • i20: ₹25,000 नकद + ₹25,000 एक्सचेंज

  • Venue: ₹30,000 नकद + ₹15,000 एक्सचेंज

  • Verna: ₹20,000 नकद + ₹20,000 एक्सचेंज + ₹10,000 कॉर्पोरेट

  • Creta: ₹5,000 स्क्रैपेज बोनस

  • Alcazar: ₹30,000 नकद + ₹30,000 एक्सचेंज

  • Ioniq 5 (MY 2024): ₹7 लाख तक की छूट

Honda Car Diwali Offer 2025: 1.3 लाख तक के फायदे

होंडा कार्स इंडिया इस बार ग्राहकों को दे रही है लॉयल्टी, एक्सचेंज और वारंटी डिस्काउंट्स

  • Amaze 3rd Gen: ₹67,000 तक लाभ

  • City: ₹1.27 लाख तक ऑफर्स (7-वर्षीय वारंटी समेत)

  • Elevate MT: ₹1.32 लाख तक लाभ

Maruti Suzuki Diwali Offer 2025: Alto से लेकर Grand Vitara तक जबरदस्त छूट

मारुति सुजुकी ने अपनी पूरी रेंज पर दिवाली ऑफर जारी किए हैं –

  • Alto K10: ₹52,500

  • WagonR: ₹57,500

  • Brezza: ₹35,000

  • Baleno: ₹1.05 लाख तक

  • Grand Vitara: ₹1.80 लाख तक

  • Invicto: ₹1.40 लाख तक

  • Jimny: ₹70,000

  • Eeco: ₹42,500

Also Read- Diwali Car Shopping: 10 लाख रुपए से कम में टॉप माइलेज कारें, Wagon R से Tata Punch तक के बेस्ट ऑप्शन…

Renault Diwali Offer 2025: किफायती कारों पर शानदार छूट

रेनॉल्ट ने भी अपने पॉपुलर मॉडल्स पर ऑफर जारी किए हैं –

  • Kwid: ₹35,000 तक

  • Kiger: ₹80,000 तक

  • Triber: ₹75,000 तक (Diwali Car Offers 2025)

त्योहार पर कार खरीदना क्यों है फायदेमंद?

  1. कंपनियां इस दौरान सबसे अधिक डिस्काउंट देती हैं।

  2. बैंकों की ओर से आसान EMI और जीरो प्रोसेसिंग फीस ऑफर मिलते हैं।

  3. पुराने वाहन के बदले ज्यादा एक्सचेंज वैल्यू मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *