बिलासपुर। नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने असिस्टेंट फोरमैन (Assistant Foreman) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत 500 से अधिक पदों को भरा जाएगा।
आवेदन की तारीखें (Important Dates)
-
आवेदन शुरू होने की तारीख: 16 अक्टूबर 2025
-
आवेदन की अंतिम तारीख: 9 नवंबर 2025
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SECL की आधिकारिक वेबसाइट secl-cil.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण (Vacancy Details)
-
पद का नाम: Assistant Foreman
-
कुल पद: 500+ (अस्थायी अनुमान)
-
संगठन: South Eastern Coalfields Limited (SECL)
-
नौकरी का प्रकार: सरकारी नौकरी (Government Job)
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Test) के माध्यम से किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern):
-
कुल प्रश्न: 100
-
प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक का
-
कुल अंक: 100 अंक
-
प्रश्न पत्र तीन भागों में विभाजित होगा:
-
मानसिक एवं मात्रात्मक क्षमता (Mental/Quantitative Aptitude)
-
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक कौशल (Reasoning Ability)
-
सामान्य ज्ञान एवं CIL/SECL से संबंधित जानकारी
-
विषय आधारित ज्ञान (Subject Knowledge)
-
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
-
SECL की आधिकारिक वेबसाइट secl-cil.in पर जाएं।
-
“Recruitment” सेक्शन में जाकर Assistant Foreman Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
-
आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
-
आवेदन शुल्क (अगर लागू हो) का भुगतान करें।
-
सबमिट करने से पहले फॉर्म की जांच करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़े – RUHS Re-Evaluation Result 2025 जारी, M.B.B.S छात्रों अब देख सकते हैं अपना मार्कशीट…
जरूरी सलाह (Important Note)
-
आवेदन फॉर्म भरते समय गलत जानकारी देने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
-
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की अंतिम तारीख से पहले ही प्रक्रिया पूरी करें।
Leave a Reply