Cough Syrup Warning: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हाल ही में हुई छापेमारी के दौरान ड्रग्स विभाग ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप के कई कंटेनर्स को सील कर दिया। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कथित रूप से मिलावटी कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हो गई। इस गंभीर मामले को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बच्चों के लिए कुछ कफ सिरप्स को लेकर चेतावनी जारी की है।
WHO की चेतावनी: तीन कफ सिरप खतरनाक
WHO ने भारत में तीन कफ सिरप्स की पहचान की है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर इन सिरप्स के किसी बैच को देखा जाए तो तुरंत स्वास्थ्य एजेंसी को सूचित करें। बच्चों की मौत के बाद कोल्ड्रिफ सिरप के खिलाफ भारी विरोध शुरू हो गया था।
यह तीन सिरप्स हैं:
-
कोल्ड्रिफ – श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स
-
रेस्पिफ्रेश टीआर – रेडनेक्स फार्मास्यूटिकल्स
-
रीलाइफ – शेप फार्मा
संगठन ने चेताया है कि इन सिरप्स से गंभीर स्वास्थ्य खतरा हो सकता है। इसके आधार पर WHO ग्लोबल मेडिकल प्रोडक्ट्स अलर्ट भी जारी करेगा।
सरकार ने भी जारी की एडवाइजरी
बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी तरह का कफ सिरप न दिया जाए। इंडियन हेल्थ ऑथोरिटी ने स्पष्ट किया है कि कोई भी कंटैमिनेटेड दवा भारत से एक्सपोर्ट नहीं की गई है, और अमेरिका ने भी पुष्टि की है कि टॉक्सिक कफ सिरप उनके पास नहीं भेजे गए। (Cough Syrup Warning)
Also Read- Symptoms of Kidney Problems: थकान और कमजोरी, पेशाब में बदलाव… छोटे लक्षण जिन्हें भूलकर भी न करें नजरअंदाज…
सावधानी अपनाएं
-
बच्चों को केवल डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवा दें।
-
किसी भी अनजान ब्रांड या संदिग्ध कफ सिरप से बचें।
-
अगर घर में मौजूद कफ सिरप का बैच संदिग्ध लगे, तो तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।
Leave a Reply