Diwali 2025 OTT Blast: इस दिवाली आपके घर में भी रोशनी के साथ धमाकेदार एंटरटेनमेंट का विस्फोट होने वाला है। 17 से 20 अक्टूबर के बीच नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ सिनेमा तक — हर स्वाद के दर्शकों के लिए कुछ खास है!
Baaghi 4 (Prime Video | 17 अक्टूबर)
- टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन अब यह ओटीटी पर अपनी किस्मत आजमाने जा रही है।
फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अहम किरदारों में हैं।- एक्शन, इमोशन और रिवेंज ड्रामा के फैंस के लिए ये फिल्म परफेक्ट दिवाली वॉच साबित हो सकती है।
Loka Chapter 1: Chandra (Jio Hotstar | 20 अक्टूबर)
- मलयालम सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ₹300 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
- फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन का दमदार अभिनय और डोमिनिक अरुण का निर्देशन दर्शकों को बांधे रखता है।
- अब इसे ओटीटी पर देखने का मौका मिलेगा, जो मलयालम इंडस्ट्री की नई ऊंचाइयों को दर्शाता है।
The Ghost Season 5 (Jio Hotstar | 16 अक्टूबर)
- फैंस का इंतजार खत्म! पॉपुलर सुपरनैचुरल सीरीज ‘द घोस्ट’ का पांचवां सीजन 16 अक्टूबर से हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रहा है।
- नई कहानी में रहस्य, डर और ड्रामा का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।
The Diplomat Season 3 (Netflix | 16 अक्टूबर)
- नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ‘द डिप्लोमैट’ अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है।
- इस बार रुफस सेवेल, डेविड ग्यासी और अली आह्न जैसे कलाकार ग्लोबल पॉलिटिक्स और पर्सनल ड्रामा का नया ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं।
Greater Kalesh (Netflix | 17 अक्टूबर)
- यंग स्टार अहसास चन्ना इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं।
- ‘ग्रेटर कलेश’ एक सोशियो-पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें कहानी, स्क्रीनप्ले और इमोशन का शानदार मिक्स मिलेगा।
- फिल्म का निर्देशन आदित्य चंडीओक और लेखन रितु मागो ने किया है। (Diwali 2025 OTT Blast)
Also Read- Bhojpuri Star Divorce: पवन सिंह तलाक विवाद, पत्नी ज्योति ने मांगी 30 करोड़ की एलिमनी, वकील ने दी कड़ी प्रतिक्रिया…
Bhagwat: Chapter 1 – Rakshas (ZEE5 | 17 अक्टूबर)
अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दिवाली पर आपका दिल धड़काने आ रही है।
‘भागवत: चैप्टर 1 – राक्षस’ का निर्देशन अक्षय शेरे ने किया है, जो अपनी रहस्यमयी कहानी और ट्विस्ट्स से दर्शकों को बांधे रखेगी।
Leave a Reply