Apple Launch 2025: टेक लवर्स के लिए खुशखबरी! Apple जल्द ही तीन नए डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है। iPhone 17 Series के बाद अब कंपनी इस हफ्ते Vision Pro हेडसेट, 14 इंच MacBook Pro और iPad Pro (M5 चिपसेट) को पेश कर सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple इन तीनों प्रोडक्ट्स को नए M5 चिपसेट के साथ लॉन्च करने जा रहा है, जिससे इनके परफॉर्मेंस में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।
Vision Pro और iPad Pro होंगे पहले लॉन्च
रिपोर्ट्स के अनुसार, M5 iPad Pro और अपडेटेड Vision Pro का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो चुका है।
यह साफ संकेत है कि दोनों डिवाइस इस हफ्ते मार्केट में दस्तक दे सकते हैं।
-
नया Vision Pro पहले से ज्यादा फास्ट प्रोसेसर, बेहतर कंफर्ट स्ट्रैप और शानदार विजुअल एक्सपीरियंस के साथ आएगा।
-
वहीं, iPad Pro (M5 चिप) पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल, एफिशिएंट और ग्राफिक-ऑप्टिमाइज्ड होगा।
कितनी हो सकती है कीमत?
हालांकि Apple ने अभी तक इन प्रोडक्ट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है,
लेकिन टेक एनालिस्ट्स का मानना है कि इनके दाम प्रीमियम सेगमेंट में ही होंगे।
कंपनी का उद्देश्य है कि यह लाइनअप पेशेवरों और क्रिएटिव यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया जाए।
MacBook Pro M5 – एंट्री लेवल से शुरू होगा लॉन्च
Apple इस हफ्ते 14 इंच MacBook Pro (M5 चिप) का एंट्री लेवल मॉडल लॉन्च कर सकता है।
वहीं, M5 Pro और M5 Max चिपसेट वाले हाई-एंड 14 और 16 इंच MacBook Pro वेरिएंट्स को अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है, क्योंकि इनका प्रोडक्शन अभी शुरुआती चरण में है। (Apple Launch 2025)
अगले साल आएंगे ये Apple प्रोडक्ट्स
Apple के रोडमैप में अभी भी कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जिन्हें 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है —
-
HomePod Mini (अपडेटेड वर्जन)
-
AirTag 2.0
-
Apple TV सेट-टॉप बॉक्स
Also Read- Xbox और Asus ROG का संगम: फिलीपींस में लॉन्च हुआ दमदार हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल…
-
iPad Air और एंट्री लेवल iPad (M5 चिप के साथ)
-
MacBook Air लाइनअप (M5 चिप)
-
iPhone 17e (अपग्रेडेड वर्जन)
इसके अलावा, कंपनी दो नए एक्सटर्नल मॉनिटर्स पर भी काम कर रही है।
क्यों है यह लॉन्च खास?
Apple के इन प्रोडक्ट्स से कंपनी एक बार फिर प्रोफेशनल-ग्रेड परफॉर्मेंस और एआई-ऑप्टिमाइज्ड चिप डिजाइन की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
M5 चिपसेट Apple की अब तक की सबसे उन्नत तकनीक मानी जा रही है,
जो स्पीड, ग्राफिक्स और बैटरी एफिशिएंसी तीनों में नया मानक तय करेगी।
Leave a Reply