𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Diwali Car Offers: GST कटौती + फेस्टिव डिस्काउंट, अब कारें होंगी पहले से भी सस्ती, किसको मिलेगा ज्यादा फायदा?…

Diwali Car Offers: GST कटौती + फेस्टिव डिस्काउंट, अब कारें होंगी पहले से भी सस्ती, किसको मिलेगा ज्यादा फायदा?...

Diwali Car Offers: हाल ही में भारत सरकार ने 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल और कारों पर GST दर में कटौती की घोषणा की।

  • पेट्रोल/डीजल आईसीई कारों का टैक्स 28% से घटाकर 18% किया गया।

  • इसका असर कीमतों पर पड़ा – कई कंपनियों ने 50 हजार से 1.5 लाख रुपए तक की कटौती की।

  • ग्राहकों को पहले ही राहत मिल चुकी है, जिससे नई कार खरीदना आसान और किफायती हुआ है।

दिवाली पर डबल बेनिफिट – ऑफर्स + GST

त्योहारों का सीजन ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सबसे बड़ा सेल्स पीरियड होता है। इस साल Maruti Suzuki, Hyundai, Tata, Mahindra, Honda और Toyota विशेष ऑफर्स लेकर आई हैं।

कुछ प्रमुख ऑफर्स:

  • टाटा मोटर्स: हैरियर 2024 मॉडल पर 50 हजार रुपए डिस्काउंट + 25 हजार एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस

  • होंडा कार्स इंडिया: मिड-साइज़ एसयूवी एलीवेट ZX ट्रिम पर 1.32 लाख तक के बेनिफिट (नकद, एक्सचेंज, लॉयल्टी और कॉर्पोरेट स्कीम)।

Also Read- Nissan Tekton: भारत में जल्द लॉन्च होगी नई Creta Rival SUV…

बढ़ रही बुकिंग – SUV और EV की मांग

  • दशहरा और धनतेरस से पहले ही कई डीलरशिप पर 20-25% तक बुकिंग बढ़ी

  • एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दो महीनों में यह डिमांड और बढ़ेगी।

  • लोग GST कट + फेस्टिव डिस्काउंट का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। (Diwali Car Offers)

किसको मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

  • मिड-साइज SUV जैसे टाटा हैरियर, होंडा एलीवेट, और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के ग्राहक।

  • खासकर टॉप-स्पेक मॉडल में नकद, एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस का पूरा लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *