𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Kalyani Priyadarshan ने ‘Genie’ के पहले गाने ‘Abdi Abdi’ पर जताई खुशी, कहा – “मैं हमेशा खुद को चैलेंज करती हूँ

Kalyani Priyadarshan ने ‘Genie’ के पहले गाने ‘Abdi Abdi’ पर जताई खुशी, कहा – “मैं हमेशा खुद को चैलेंज करती हूँ

कल्याणी प्रियदर्शन का नया अवतार (Kalyani Priyadarshan New Role)

तमिल सिनेमा की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म Genie को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का पहला गाना ‘Abdi Abdi’, जिसे ए.आर. रहमान ने कंपोज़ किया है, रिलीज़ से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है।

गाने के अनुभव पर कल्याणी की बात (Kalyani on Song Experience)

कल्याणी ने X (पहले Twitter) पर पोस्ट करते हुए बताया कि यह गाना उनके लिए एक बड़ा चैलेंज था। उन्होंने लिखा –
“एक एक्टर के तौर पर मैं हमेशा कोशिश करती हूँ कि कुछ नया और अलग करूँ। यह गाना भी वैसा ही एक पल था।”

उन्होंने निर्देशक भुवनेश अर्जुनन की क्रिएटिविटी की तारीफ की, जिन्होंने एक कमर्शियल गाने को कहानी से खूबसूरती से जोड़ा। कल्याणी ने आगे कहा –
“मैंने इस पर बहुत मेहनत की है और दर्शक इसे देखकर जरूर पसंद करेंगे। इसके पीछे की वजह फिल्म में बेहद दमदार है।”

https://youtu.be/OO2HWSMIKxI?t=28

‘Genie’: तमिल सिनेमा की मेगा फैंटेसी फिल्म (High-Budget Fantasy Entertainer)

Genie को तमिल सिनेमा की हाई-बजट फैंटेसी फिल्म माना जा रहा है। यह फिल्म भुवनेश अर्जुनन का डायरेक्टोरियल डेब्यू है और अपने शानदार विजुअल्स और ग्रैंड स्टोरीटेलिंग के लिए पहले ही चर्चा में है।

फिल्म में जयम रवि और कल्याणी प्रियदर्शन की नई जोड़ी देखने को मिलेगी। साथ ही कृति शेट्टी और वामिका गब्बी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे, जिससे फिल्म का पैन-इंडियन अपील और बढ़ गया है।

ए.आर. रहमान का म्यूजिकल मैजिक (AR Rahman Musical Touch)

ऑस्कर-विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। ‘Abdi Abdi’ गाना न केवल फिल्म की म्यूजिकल झलक है बल्कि यह चौथी बार है जब रहमान ने जयम रवि की फिल्म के लिए म्यूजिक दिया है।

ये भी देखे – Pawan Kalyan की ‘They Call Him OG’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, Akshay Kumar की ‘Housefull 5’ को पछाड़ा

कल्याणी की हालिया सफलता (Kalyani’s Recent Success)

कल्याणी प्रियदर्शन की पिछली फिल्म Lokah Chapter 1: Chandra बड़ी हिट रही थी और इसे दर्शकों व क्रिटिक्स से खूब सराहना मिली थी। अब Genie में उनकी नई और चैलेंजिंग परफॉर्मेंस को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *