𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Nissan Tekton: भारत में जल्द लॉन्च होगी नई Creta Rival SUV….

Nissan Tekton: भारत में जल्द लॉन्च होगी नई Creta Rival SUV....

निसान की दमदार वापसी

भारतीय बाजार में Magnite लॉन्च करने के बाद निसान काफी समय तक शांत रही। हालांकि कंपनी ने X-Trail को CBU यूनिट के रूप में पेश किया था, लेकिन यह पूरी तरह से सफल नहीं हो सका। अब कंपनी ने अपनी अगली बड़ी पेशकश – Nissan Tekton – से पर्दा उठा दिया है। यह नई C-SUV भारत में Q2 2026 तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने जा रही है।

Magnite से ऊपर, Creta और Seltos से टक्कर

Nissan Tekton को कंपनी ने Magnite के ऊपर पोजिशन किया है। लॉन्च के बाद यह SUV सीधे Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Victoris जैसी मिड-साइज SUVs से मुकाबला करेगी।
कंपनी ने अभी तक इसके इंजन विकल्पों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें NA पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन मिलेंगे।

डिजाइन: Patrol से इंस्पिरेशन

Nissan Tekton

निसान ने इस SUV को अपने फ्लैगशिप Patrol SUV से प्रेरित डिज़ाइन दिया है।

  • फ्लैट बोनट और दमदार फ्रंट फेसिया

  • हेडलैम्प्स को जोड़ने वाली हॉरिजॉन्टल लाइट बार

  • आक्रामक बंपर और बोनट पर उभरा हुआ ‘TEKTON’ बैज – बिल्कुल Land Rover स्टाइल में

  • साइड प्रोफाइल में फ्लेयर्ड व्हील आर्च और अपरााइट स्टांस

  • पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल्स

  • बोल्ड रियर एंड और Patrol से मिलते-जुलते टेललैंप्स

इंटीरियर: मिनिमलिस्टिक टच की उम्मीद

Nissan Tekton

फिलहाल कंपनी ने इंटीरियर डिजाइन को सीक्रेट रखा है। लेकिन उम्मीद यही है कि अंदरूनी डिजाइन में क्लीन, मॉडर्न और मिनिमलिस्टिक लेआउट मिलेगा, जो ग्लोबल स्टैंडर्ड्स पर खरा उतरेगा।

Also Read – Mahindra Thar Facelift Launch: कीमत, फीचर्स, पावरट्रेन और एक्सटीरियर-इंटीरियर डिटेल…

भारत में लॉन्च टाइमलाइन

👉 Nissan Tekton को भारतीय बाजार में 2026 की दूसरी तिमाही (Q2 2026) में लॉन्च किया जाएगा।
👉 लॉन्च के बाद यह मिड-साइज SUV सेगमेंट में निसान की पकड़ को मज़बूत करने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *