𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

ChatGPT Down: दुनियाभर में यूजर्स को दिक्कत, नहीं कर पा रहे लॉगिन…

ChatGPT Down: दुनियाभर में यूजर्स को दिक्कत, नहीं कर पा रहे लॉगिन...

OpenAI का लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT एक बार फिर तकनीकी खामी का शिकार हुआ है। सोमवार दोपहर अचानक दुनियाभर के हजारों यूजर्स ने शिकायत की कि वे चैटजीपीटी का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। कई यूजर्स लगातार एरर मैसेज मिलने की वजह से गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।

ग्लोबल लेवल पर असर

  • भारत, अमेरिका समेत कई देशों से यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई।

  • Downdetector के मुताबिक भारत में दोपहर 12:55 बजे IST तक करीब 750 रिपोर्ट्स, जबकि अमेरिका में 150 से ज्यादा रिपोर्ट्स सामने आईं।

  • शिकायतों में से:

    • 80% ChatGPT से संबंधित

    • 13% वेबसाइट से संबंधित

    • 7% मोबाइल एप्लिकेशन से संबंधित

यूजर्स को किन समस्याओं का सामना?

  • चैटबॉट का पेज खोलने पर लगातार एरर मैसेज

  • दैनिक कार्यों (कम्युनिकेशन, कंटेंट, ब्राउज़िंग, एंटरटेनमेंट) में बाधा।

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर यूजर्स ने नाराजगी जताई।

OpenAI की तरफ से प्रतिक्रिया

  • फिलहाल, OpenAI ने इस तकनीकी खामी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

  • समस्या के पीछे का कारण अभी साफ नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सर्वर पर अत्यधिक लोड की वजह से हो सकता है।

Also Read – Xiaomi vs iPhone: Xiaomi 17 Pro Max बनाम iPhone 17 Pro Max, कौन है असली फ्लैगशिप किंग? यहाँ देखें…

ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता

  • लॉन्च के बाद से ही ChatGPT ने रिकॉर्ड तोड़ लोकप्रियता हासिल की है।

  • लाखों यूजर्स रोजाना इसे कंटेंट क्रिएशन, बातचीत और जानकारी प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

  • सर्वर पर ओवरलोड क्वेरीज़ के कारण यह आउटेज आया हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *