Bike Safety Features: सिर्फ अच्छी राइडिंग स्किल्स ही सुरक्षित सफर की गारंटी नहीं देतीं। आपकी बाइक में मौजूद सेफ्टी फीचर्स भी उतने ही अहम होते हैं। टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल ने बाइक्स को सिर्फ स्पीड और लुक्स तक सीमित नहीं रखा, बल्कि अब इनमें ऐसे एडवांस्ड फीचर्स आ रहे हैं जो हादसों के खतरे को काफी हद तक कम कर देते हैं।
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
-
ABS को बाइक सेफ्टी का गेम चेंजर माना जाता है।
-
यह अचानक या तेज ब्रेक लगाने पर टायर को लॉक होने से बचाता है।
-
फिसलन भरी सड़कों पर बाइक के स्लिप होने का खतरा घटाता है।
-
राइडर को बाइक पर बेहतर कंट्रोल मिलता है।
👉 अब यह फीचर 125cc तक की बाइक्स में भी आने लगा है।
कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS)
-
CBS आमतौर पर 125cc तक की बाइक्स में दिया जाता है।
-
इसमें आगे और पीछे दोनों ब्रेक आपस में कनेक्ट रहते हैं।
-
पीछे का ब्रेक दबाने पर आगे का ब्रेक भी अपने आप सक्रिय हो जाता है।
-
ब्रेकिंग फोर्स दोनों टायरों पर बराबर बंटता है।
👉 इससे बाइक जल्दी रुकती है और स्लिप होने का खतरा कम हो जाता है। (Bike Safety Features)
Also Read- Nothing Essential OS Launch: Nothing ने लॉन्च किया AI-Native OS ‘Essential’ और अपना App Store ‘Playground’…
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS)
-
यह फीचर ज्यादातर हाई-परफॉर्मेंस और प्रीमियम बाइक्स में मिलता है।
-
यह सिस्टम पहियों की स्पीड पर लगातार नजर रखता है।
-
अगर पिछला टायर ज्यादा तेज घूमने लगे तो TCS इंजन की पावर कम कर देता है।
-
गीली या रेतीली सड़क पर टायर की पकड़ बनाए रखता है।
👉 तेज एक्सीलेरेशन के दौरान भी यह सिस्टम बाइक को बेकाबू होने से बचाता है।















Leave a Reply