INDW vs SLW Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत दमदार जीत से की। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 59 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज़ किया।
बारिश से प्रभावित मैच, DLS टारगेट 271 रन
मैच बारिश से प्रभावित रहा और ओवरों में कटौती की गई। श्रीलंका को 271 रनों का टारगेट मिला, लेकिन पूरी टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई।
दीप्ति शर्मा बनीं हीरो – बल्ले और गेंद दोनों से कमाल
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए
-
बल्ले से 53 गेंदों पर 53 रन बनाए
-
गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए
उनके इस ऑलराउंड शो के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय बल्लेबाज़ों का योगदान
-
अमनजोत कौर – 56 गेंदों में 57 रन (पहला वनडे अर्धशतक)
-
दीप्ति शर्मा – 53 गेंदों में 53 रन (16वां वनडे अर्धशतक)
-
हरलीन देओल – 48 रन
-
प्रतिका रावल – 38 रन
भारत ने निर्धारित 47 ओवरों में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए। (INDW vs SLW Highlights)
श्रीलंकाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन
श्रीलंका की ओर से कप्तान चामरी अटापट्टू ने 47 गेंदों पर 43 रन बनाए। उनके अलावा
-
नीलाक्षी डी सिल्वा – 35 रन
-
हर्षिता समरविक्रमा – 29 रन
लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टीम बिखर गई।
भारतीय गेंदबाजों की धार
-
दीप्ति शर्मा – 3 विकेट
-
स्नेह राणा और श्री चरणी – 2-2 विकेट
-
क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और प्रतिका रावल – 1-1 विकेट (INDW vs SLW Highlights)
Also Read- Carlos Alcaraz: रिकॉर्ड तोड़ने वाला टेनिस का नया सुपरस्टार…
भारत और श्रीलंका – संयुक्त मेजबान
यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से होस्ट कर रहे हैं। भारत ने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज कर फैंस का जोश दोगुना कर दिया।
फाइनल स्कोरकार्ड
-
भारत – 269/8 (47 ओवर)
-
श्रीलंका – 211/10 (45.4 ओवर)
➡️ भारत 59 रनों से जीता।
Leave a Reply