Arattai Messenger India: Atmanirbhar Bharat अभियान को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार लगातार स्वदेशी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को प्रोत्साहित कर रही है। अब Zoho कंपनी का Arattai Messenger App (अरट्टाई मैसेंजर) अचानक चर्चा में आ गया है और इसके डाउनलोड्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
आत्मनिर्भर भारत और अरट्टाई (Atmanirbhar Bharat and Arattai)
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में देशवासियों से अपील की थी कि वे दस्तावेज़, स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन बनाने के लिए विदेशी टूल्स की बजाय Zoho के प्रोडक्टिविटी टूल्स का इस्तेमाल करें।
इसके बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी Zoho के स्वदेशी Arattai Messenger App को प्रमोट किया है।
अरट्टाई क्या है? (What is Arattai Messenger?)
-
Arattai (तमिल शब्द, जिसका अर्थ है चैट) एक ऑल-इन-वन मैसेंजर ऐप है।
-
इसमें यूज़र्स टेक्स्ट मैसेज, वॉयस नोट्स, फोटो, डॉक्युमेंट्स शेयर कर सकते हैं।
-
ऑडियो/वीडियो कॉलिंग और स्टोरी पोस्टिंग जैसे फीचर्स भी WhatsApp की तरह उपलब्ध हैं।
-
इसमें मीटिंग शेड्यूल और जॉइन करने का भी विकल्प है।
-
रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर की ज़रूरत होती है।
सिक्योरिटी सबसे अहम (End-to-End Encryption)
Arattai Messenger पर सभी कॉल्स और मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं।
👉 इसका मतलब है कि ना कोई प्राइवेट एजेंसी, ना सरकार और ना ही खुद Zoho प्लेटफॉर्म इन मैसेजेस को इंटरसेप्ट कर सकता है।
3 दिन में 100 गुना बढ़त (100x Surge in Just 3 Days)
धर्मेंद्र प्रधान की सोशल मीडिया प्रमोशन के बाद Arattai ऐप को लोगों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला।
-
पहले जहां रोज़ाना सिर्फ 3 हज़ार नए साइन-अप होते थे, वहीं अब यह आंकड़ा 3.5 लाख/दिन तक पहुंच गया है।
-
Zoho के संस्थापक श्रीधर वेम्बु के अनुसार, कंपनी को इमरजेंसी बेसिस पर सर्वर और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाना पड़ा है। (Arattai Messenger India)
नवंबर में नया लॉन्च (Big Relaunch in November)
Zoho की ओर से पहले से ही नवंबर में Arattai का बड़ा री-लॉन्च प्लान किया गया था।
-
इसमें और भी नए फीचर्स, बड़ी कैपेसिटी और मार्केटिंग कैंपेन शामिल थे।
-
लेकिन अचानक आए इस पब्लिक डिमांड ने ऐप को पहले ही सुपरहिट बना दिया है।
-
वेम्बु ने कहा – “कृपया हमें थोड़ा समय दें, हम Arattai को और बेहतर बनाने वाले हैं। जय हिंद।”
Also Read- YouTube Premium Lite India Launch 2025: जाने कीमत, फीचर्स और Premium से तुलना…
हर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध (Available Across Platforms)
Arattai Messenger को आप कई प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं:
-
Windows PC
-
Linux Computers
-
Mac Devices
-
Android Phones & Tablets
-
iPads और iPhones
Leave a Reply