𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

US Open 2025: सिनर, ओसाका और स्वियातेक क्वार्टर फाइनल में; 45 साल की वीनस विलियम्स रच रहीं इतिहास…

US Open 2025: सिनर, ओसाका और स्वियातेक क्वार्टर फाइनल में; 45 साल की वीनस विलियम्स रच रहीं इतिहास...

नई दिल्ली। यूएस ओपन 2025 (US Open 2025) में रोमांचक मुकाबले जारी हैं और दिग्गज खिलाड़ी अपनी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना रहे हैं। सोमवार को जापान की नाओमी ओसाका, पोलैंड की इगा स्वियातेक और इटली के यानिक सिनर ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। वहीं, 45 साल की वीनस विलियम्स भी महिला डबल्स में नया इतिहास रच रही हैं।

नाओमी ओसाका की धमाकेदार वापसी

जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की कोको गॉफ को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया।

  • यह ओसाका का 2021 के बाद पहला ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल है।

  • क्वार्टर फाइनल में उनका सामना कैरोलिना मुचोवा से होगा।

स्वियातेक ने दिखाई बादशाहत

पोलैंड की टॉप सीड इगा स्वियातेक ने रूस की एकतेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 6-3, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट काटा।

  • अब उनकी भिड़ंत अमांडा अनिसिमोवा से होगी।

  • याद दिला दें, स्वियातेक ने विम्बलडन फाइनल में अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराया था।

पुरुष वर्ग: यानिक सिनर का दबदबा

विम्बलडन चैंपियन यानिक सिनर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक को 6-1, 6-1, 6-1 से मात दी।

  • अब उनका मुकाबला इटली के लोरेंजो मुसेत्ती से होगा।

  • कनाडा के फेलिक्स आगर एलियास्सिमे ने रूस के आंद्रे रूबलेव को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

  • ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर और लोरेंजो मुसेत्ती भी अंतिम-8 में पहुँच चुके हैं।

Also readMitchell Starc Retirement: मिचेल स्टार्क ने T20I क्रिकेट को कहा अलविदा, टेस्ट और वनडे पर फोकस करने का बड़ा फैसला…

वीनस विलियम्स का नया कारनामा

अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स 45 साल की उम्र में भी डबल्स में धमाल मचा रही हैं।

  • वीनस ने अपनी पार्टनर लैला फर्नांडिज़ के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

  • इस जोड़ी ने 12वीं सीड एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा और झांग शुआइ को 6-3, 6-4 से हराया।

  • क्वार्टर फाइनल में वीनस और लैला की टक्कर टॉप सीड टेलर टाउनसेंड और कैटरीना सिनियाकोवा से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *