Trualt Bioenergy IPO Day 3: देश की प्रमुख एथनॉल निर्माता कंपनी Trualt Bioenergy का ₹839.28 करोड़ का IPO 25 सितंबर को खुला था और आज 29 सितंबर को सब्सक्रिप्शन बंद हो रहा है। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹472–₹496 प्रति शेयर तय किया है।
सब्सक्रिप्शन स्टेटस (Day 3, 1:00 PM तक)
-
कुल सब्सक्रिप्शन: 10.55 गुना
-
कुल बिड्स: 12.49 करोड़ शेयर (1.18 करोड़ ऑफर के मुकाबले)
-
रिटेल इन्वेस्टर्स: 5.12 गुना बुकिंग
-
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII): 35.73 गुना
-
QIBs (संस्थागत निवेशक): 1.15 गुना
यह साफ दिखाता है कि NII कैटेगरी से सबसे तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
Trualt Bioenergy IPO का GMP ₹109 चल रहा है। यानी लिस्टिंग प्राइस करीब ₹605 हो सकती है, जो कि इश्यू प्राइस (₹496) से लगभग 22% ज्यादा है।
IPO की डिटेल्स
-
Fresh Issue: 1.51 करोड़ शेयर (₹750 करोड़)
-
OFS (Offer For Sale): 0.18 करोड़ शेयर (₹89.28 करोड़)
-
लॉट साइज (Retail Investors): 30 शेयर
-
निवेश राशि (Upper Band पर): ₹14,880
-
Anchor Investors से जुटाए: ₹251.78 करोड़ (24 सितंबर 2025 को)
-
Allotment Date: 30 सितंबर 2025
-
Listing Date: 3 अक्टूबर 2025 (NSE और BSE पर)
कंपनी का बिज़नेस मॉडल और प्लान्स
-
एथनॉल उत्पादन क्षमता: 2,000 किलो लीटर प्रति दिन
-
ताज़ा इश्यू से जुटाए पैसे का इस्तेमाल:
-
₹150.68 करोड़ – मल्टी-फीड स्टॉक ऑपरेशंस
-
₹425 करोड़ – वर्किंग कैपिटल
-
बाकी – कॉर्पोरेट ज़रूरतों में
-
-
कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स, पावर और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए भी काम करती है।
-
5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स (गुजरात और कर्नाटक में) ऑपरेट कर रही है। (Trualt Bioenergy IPO Day 3)
Also Read- ₹17,000 करोड़ का Tata Capital IPO खुलेगा 6 अक्टूबर को…
ब्रोकरेज की राय – Apply करें या नहीं?
-
Reliance Securities: कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड है और भारत की सस्टेनेबल एनर्जी डिमांड से फायदा होगा। सब्सक्राइब करने की सलाह।
-
SBI Securities: कंपनी का FY22–FY25 में रेवेन्यू CAGR ~58%, EBITDA ~72%, और PAT ~103% रहा है। IPO वैल्यूएशन PE ~29x है। Subscribe की सिफारिश।
Leave a Reply