Nepal VS WI T20 Cricket: टी20 क्रिकेट में नेपाल ने पहली बार किसी फुल मेंबर टीम को हराकर इतिहास रच दिया। शारजाह में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में नेपाल ने दो बार की टी20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 19 रन से मात दी। यह जीत नेपाल के क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है।
नेपाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 148 रन बनाए। शुरुआत में टीम ने जल्दी विकेट गंवाए लेकिन कप्तान रोहित पौडेल (38 रन) और कुसल मल्ला (20 रन) ने पारी संभाली। इसके अलावा गुलशन झा (22 रन) और दीपेंद्र सिंह (17 रन) ने भी अहम योगदान दिया।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप
149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई। टीम की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। सबसे ज्यादा नवीन बिदाईसी (22 रन) ने बनाए। (Nepal VS WI T20 Cricket)
Also Read- Pakistan in Trouble: एशिया कप फाइनल से पहले बड़ा झटका! प्रैक्टिस में घायल हुआ ये पाकिस्तानी बल्लेबाज…
नेपाल के गेंदबाजों का जलवा
नेपाल की जीत में गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा।
-
कुसल भुर्तेल – 2 विकेट
-
दीपेंद्र सिंह, करन केसी, नंदन यादव, ललित राजवंशी और रोहित पौडेल – 1-1 विकेट
इन शानदार गेंदबाजी प्रदर्शनों ने वेस्टइंडीज को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
Leave a Reply