𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Pakistan in Trouble: एशिया कप फाइनल से पहले बड़ा झटका! प्रैक्टिस में घायल हुआ ये पाकिस्तानी बल्लेबाज…

Pakistan in Trouble: एशिया कप फाइनल से पहले बड़ा झटका! प्रैक्टिस में घायल हुआ ये पाकिस्तानी बल्लेबाज...

Pakistan in Trouble: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाना है। लेकिन उससे ठीक पहले पाकिस्तानी टीम पर आफत टूट गई। टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए।

अपने ही बॉलर की गेंद से लगे चोट

नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैरिस को तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर की बॉल पेट के पास जोर से लगी। गेंद लगते ही हैरिस मैदान पर गिर गए और दर्द से तड़पने लगे।

https://x.com/PTI_News/status/1971953047128686769

हैरिस का प्रदर्शन रहा अहम

इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान की बल्लेबाजी औसत रही है, लेकिन हैरिस ने 2 शानदार पारियां खेलकर टीम को संभाला। खासकर बांग्लादेश के खिलाफ उनकी 31 रन की पारी ने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

Also Read- Atlético Madrid 5-2 Real Madrid: जूलियन अल्वारेज़ की धमाकेदार वापसी, डर्बी में दिखाया जलवा…

विकेटकीपर की कमी से बढ़ी टेंशन

हैरिस की चोट ने पाकिस्तान की चिंता और बढ़ा दी है क्योंकि इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड में वही एकमात्र मुख्य विकेटकीपर चुने गए थे।  (Pakistan in Trouble)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *