टाटा ग्रुप का मेगा आईपीओ आने को तैयार
टाटा कैपिटल शेयर मार्केट में कदम रखने जा रही है
टाटा ग्रुप की प्रमुख NBFC कंपनी Tata Capital अपना मेगा IPO लेकर आ रही है। कंपनी इस पब्लिक ऑफरिंग के ज़रिए लगभग ₹16,500 करोड़ से ₹17,500 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। यह वित्तीय क्षेत्र का सबसे बड़ा IPO माना जा रहा है।
आईपीओ में क्या होगा शामिल?
फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल
-
फ्रेश इश्यू: 21 करोड़ तक इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू ₹10)
-
ऑफर फॉर सेल (OFS): 26.58 करोड़ तक इक्विटी शेयर बेचेंगे मौजूदा शेयरहोल्डर
आईपीओ की महत्वपूर्ण तिथियां
कब से कर पाएंगे निवेश
-
एंकर इन्वेस्टर्स (बड़े संस्थागत निवेशक): 3 अक्टूबर 2025 से
-
रिटेल इन्वेस्टर्स (साधारण निवेशक): 6 अक्टूबर 2025 से
आरबीआई की मंजूरी
लिस्टिंग की समयसीमा बढ़ाई गई थी
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Tata Capital को शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए समयसीमा बढ़ाई थी। अब कंपनी का यह कदम उसे शेयर बाजार में मजबूत जगह दिलाने वाला है।
ये भी पढ़े – पीएम मोदी ने लॉन्च किया BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क, 97,500 टावर किए कमिशन…
क्यों है खास Tata Capital IPO?
निवेशकों के लिए बड़ा मौका
-
टाटा ग्रुप की मजबूत साख और ब्रांड वैल्यू
-
वित्तीय क्षेत्र का सबसे बड़ा IPO
-
NBFC सेक्टर में ग्रोथ की संभावना
-
रिटेल और संस्थागत निवेशकों दोनों की बड़ी रुचि
Leave a Reply