Mena Masood and Emily Shah’s Wedding: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर मेना मसूद और इंडियन-अमेरिकन एक्ट्रेस एमिली शाह ने इटली के टस्कनी में जुलाई 2025 में शादी की। इस जोड़े ने हिंदू और ईसाई, दोनों रीति-रिवाजों से शादी करके अपने परिवार की परंपराओं का सम्मान किया।
इंस्टाग्राम पर दिया फैंस को सरप्राइज
मेना और एमिली ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “हमारे सपनों की शादी।”
हिंदू और ईसाई दोनों रस्में निभाईं
एमिली लाल साड़ी में दुल्हन बनीं तो वहीं मेना क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए। ईसाई रस्मों में दोनों ने व्हाइट कलर के आउटफिट पहनकर वेडिंग वाउज़ लिए।
कब और कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
एमिली ने बताया कि उनकी मुलाकात मेना से 2018 में एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। 2019 में दोनों ने डेटिंग शुरू की और दिसंबर 2023 में जापान में मेना ने अपने बर्थडे पर एमिली को प्रपोज किया। (Mena Masood and Emily Shah’s Wedding)
कौन हैं मेना मसूद और एमिली शाह?
-
मेना मसूद को डिज्नी की सुपरहिट फिल्म ‘अलादीन’ (2019) से ग्लोबल पहचान मिली। हाल ही में उन्हें ‘Wish You Were Here’ में देखा गया और जल्द ही वो ‘Tessie’ में नजर आएंगे।
-
एमिली शाह गुजराती पिता और अमेरिकी मां की बेटी हैं। वह बॉलीवुड फिल्म ‘कहता है दिल बार-बार’, ‘जंगल क्राई’ और कई हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Leave a Reply