𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Haq Teaser Out: यामी गौतम बनीं ‘शहजादी शाज़िया’, इमरान हाशमी से भिड़ेंगी कोर्टरूम ड्रामा में देखे VIDEO….

Haq Teaser Out: यामी गौतम बनीं ‘शहजादी शाज़िया’, इमरान हाशमी से भिड़ेंगी कोर्टरूम ड्रामा में देखे VIDEO....

शाह बानो केस से प्रेरित कहानी

यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘हक (Haq)’ का दमदार टीज़र रिलीज़ हो गया है। यह फिल्म साल 1985 के चर्चित और ऐतिहासिक शाह बानो केस से प्रेरित है। फिल्म में यामी ‘शाज़िया बानो’ नाम का किरदार निभा रही हैं, जो शाह बानो का फिक्शनल वर्ज़न है।

टीज़र की शुरुआत से ही यामी की दमदार अदाकारी ध्यान खींचती है। वह कोर्ट में खड़े होकर कहती हैं –


“मैं अपने हक़ के लिए लड़ रही हूं, अपने अधिकारों के लिए।”

कोर्टरूम में इमरान बनाम यामी

फिल्म में इमरान हाशमी यामी के पति और विपक्षी पक्ष का किरदार निभा रहे हैं। एक तीखे संवाद में वह कहते हैं –
“अगर तुम सच्ची और नेक मुसलमान और वफादार बीवी होतीं, तो ऐसा कभी नहीं करतीं।”

इसके जवाब में शाज़िया बानो का डायलॉग दिल छू लेता है –
“मैं सिर्फ मुसलमान औरत नहीं हूं, मैं हिंदुस्तान की मुसलमान औरत हूं। इसीलिए इस देश का कानून मुझे भी वही हक दे, जो बाकी लोगों को देता है।”

यामी गौतम का पोस्ट

यामी ने टीज़र शेयर करते हुए लिखा –
“इज़्ज़त, इंसाफ और अपने हक के लिए एक जंग – #HAQ! यह फिल्म सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक केस Mohd. Ahmed Khan vs Shah Bano Begum से प्रेरित है। सिनेमाघरों में 7 नवंबर 2025 से।”

Also Read – 28 Years Later OTT Release: कहां देखें डैनी बॉयल की हॉरर सीक्वल फिल्म, जानें डिटेल्स…

डायरेक्टर और स्टारकास्ट

फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है, जो Rana Naidu और The Trial जैसी इंटेंस ड्रामाज़ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने The Family Man में भी योगदान दिया था।

वर्कफ्रंट पर –

  • यामी गौतम आखिरी बार Dhoom Dham में नजर आई थीं।

  • इमरान हाशमी हाल ही में The Ba**ds of Bollywood* में दिखे और अब अपनी अगली बड़ी फिल्म They Call Him OG की रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं।

रिलीज़ डेट

‘हक (Haq)’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *